चावल के लिए छह नए एच एस कोड निर्धारित

02-May-2025 01:34 PM

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सामान्य श्रेणी एवं बासमती ग्रेड के चावल के लिए पूर्व में निर्धारित तीन आई टी सी एचएस कोड का समाप्त करते हुए उसकी जगह छह नए एच एस कोड का निर्धारण किया है। इसके आधार पर आगे इसकी निर्यात नीति में बदलाव करना आसान होगा।

जिन तीन किस्मों के चावल के लिए पुराने एच एस कोड को समाप्त किया गया है उसमें सेला चावल (एच एस कोड 10063010), बासमती चावल (एचएस कोड 10063020) तथा अन्य श्रेणी का चावल (एचएस कोड 10063090) शामिल है। 

अब विभिन्न ग्रेड के चावल के लिए नया एचएस कोड स्वीकृत हुआ है। इसके तहत जी आई से मान्यता प्राप्त सेला चावल के लिए एचएस कोड 10063011,

सेला बासमती चावल के लिए 10063012, अन्य सेला चावल के लिए 10063019, दूसरी किस्मों / श्रेणियों के जीआई मान्यता प्राप्त चावल के लिए 10063091, अन्य श्रेणी के बासमती चावल के लिए 10063092 तथा अन्य संवर्ग के दूसरे चावल के लिए एचएस कोड 10063099 नियत किया गया है। 

लम्बे समय से भौगोलिक संकेतक का दर्जा (जीआई टैग) प्राप्त चावल के लिए अलग या विशिष्ट एचएस कोड के निर्धारण की मांग की जा रही थी ताकि यदि कभी चावल के निर्यात पर प्रतिबंध अथवा ऋणात्मक नियंत्रण लगाने की जरूरत पड़े तो जी आई टैग वाले बासमती एवं गैर बासमती चावल को उसके दायरे से बाहर रखा जा सके।

वर्तमान समय में सभी किस्मों एवं श्रेणियों के चावल का निर्यात पूरी तरह नियंत्रण मुक्त एवं शुल्क मुक्त है इसलिए अभी इस एचएस कोड का कोई खास उपयोग नहीं होगा। लेकिन भविष्य में चावल के निर्यात में पारदर्शिता लाने तथा हेरा फेरी को रोकने में इससे सहायता अवश्यक मिलेगी।

नए एचएस कोड पूरी तरह स्पष्ट है और इसके अंतर्गत ही विभिन्न किस्मों के चावल का निर्यात किया जा सकेगा। विशिष्ट किस्म एवं स्थानीय स्तर पर उत्पादन होने वाले खास श्रेणी के चावल को ही जीआई टैग प्रदान किया जाता है।