मौसम अनुकूल होने से कनाडा में काबुली चना का उत्पादन बेहतर होने के आसार
08-Aug-2025 08:52 PM

विनीपेग। पश्चिमी कनाडा के प्रेयरीज संभाग में मौसम की हालत अनुकूल होने से काबुली चना की औसत उपज दर में सुधार आने के आसार हैं जबकि इसके बिजाई क्षेत्र में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
इसके फलस्वरूप वहां इस बार इसका उत्पादन बेहतर हो सकता है। नई फसल की कटाई-तैयारी का समय अत्यन्त निकट आ गया है। अनुकूल मौसम के सहारे काबुली चना की क्वालिटी में सुधार आने तथा दाने का आकार बड़ा रहने की उम्मीद की जा रही है।
एक अग्रणी व्यापार विश्लेषक ने हाल ही में प्रमुख उत्पादक इलाकों का दौरा करने के बाद पाया कि अनेक पोड में केवल एक ही पूर्व व्यवस्थित एवं विकसित दाने आए हैं जबकि पिछले कुछ वर्षों से उसमें छोटे-छोटे दाने लग रहे थे।
इससे साफ संकेत मिलता है कि चालू वर्ष के दौरान कनाडा में अच्छी क्वालिटी एवं मोटे दाने वाले काबुली चना का उत्पादन ज्यादा तथा छोटे दाने वाले चने का उत्पादन कम होगा।
इससे कीमतों का स्तर आगामी महीनों में कुछ ऊंचा होगा रह सकता है। वैसे चालू सप्ताह के दौरान काबुली चना के दाम में कुछ गिरावट आई है क्योंकि खरीदारों का ध्यान पुराने स्टॉक से हटकर नए माल पर केन्द्रित होने लगा है। काबुली चना की क्वालिटी एवं डिलीवरी अवधि के आधार पर कीमत 30 से 32 सेंट प्रति पौंड के बीच बताई जा रही है। कुछ समय तक कीमतों में सीमित उतार-चढ़ाव के साथ स्थिरता रह सकती है।
उधर अमरीका में मौसम कुछ खराब हो जाने से काबुली चना फसल की रेटिंग में थोड़ी कमी आ गई है। इससे कनाडा को वहां अपने उत्पाद का निर्यात बढ़ाने का अवसर मिलने की उम्मीद है।