पंजाब में चावल भंडारण के लिए जगह की विशेष कमी; मुख्यमंत्री ने जताई चिंता

02-Aug-2025 10:24 AM

पंजाब में चावल भंडारण के लिए जगह की विशेष कमी; मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
★ पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार कहा कि धान की सरकारी खरीद 31 अक्टूबर की जगह 15 सितम्बर से शुरू की जाए।
★ राज्य में धान/चावल की स्टोरेज क्षमता 220 लाख टन है हर साल 250 लाख टन के करीब गेहूं और चावल खरीद होती है।
★ खरीद से पहले जगह बनाने के लिए एफसीआई ने OMSS स्कीम के तहत चावल बिक्री टेंडर किये जारी।
★ आई ग्रेन इंडिया का मानना है कि घरेलू बाजारों में चावल की कीमतें कम होने से एफसीआई की बिक्री गत वर्ष की तरह कम रह सकती है।
★ अब तो एथनोल के लिए भी चावल का इस्तमाल होने लगा।