अंतर्राष्ट्रीय सोया बाजार

02-May-2025 08:42 AM

अंतर्राष्ट्रीय सोया बाजार
★ USDA के अनुसार 24 अप्रैल वाले सप्ताह में अमरीका से 4.3 लाख टन सोया का हो सकता है निर्यात। जो उससे पिछले सप्ताह से 54% अधिक। चीन ने सबसे अधिक 1.4 लाख टन व जर्मनी ने 70 हजार टन सोया की आयात।
★ सोयामील निर्यात इस अवधि के दौरान 3.3 लाख टन व सोया तेल का 8,200 टन पहुंचा।
★ एक एजेंसी के अनुसार अमरीका में मार्च में करीब 205.9 मिलियन बुशेल सोया की क्रशिंग की गयी। जो गत वर्ष की समानअवधी से 1.2% अधिक है।
~~~~~~~~~~~~~~~
घरेलू सोया बाजार
★ सोया बाजार दबाव में, DDGS के कारण सोयामील की डिमांड घटी जिसका असर क्रशिंग पर पड़ा। सोया प्लांट भाव भी हुए कम।
★ सरकारी खरीद भी बढ़ी, सभी मंडियों में कीमतें MSP से काफी नीचे।
★ घटे भावों पर सोयामील निर्यात बढ़ने की उम्मीद परन्तु इसका असर अधिक नहीं पड़ेगा।
★ जब तक सोयामील की घरेलू डिमांड नहीं निकलती, क्रशिंग के लिए सोया की डिमांड कम रहेगी।
★ साथ ही विदेशों से बड़ी मात्रा में तेलों का हो रहा है आयात। सभी अंतर्राष्ट्रीय तेल-तिलहन बाजार जैसे कि KLCE, CBOT, ICE, ZCE/DCE दबाव में।
★ भविष्य में लम्बे समय तक सोया की कीमतों में सुधार की उम्मीद कम। जब तक DDGS का सलूशन नहीं निकलता यही स्थिति बनी रह सकती है।