भारत से आवश्यक खाद्य एवं कृषि उत्पादों का आयात बढ़ाने का इच्छुक है फिलीपींस

07-Aug-2025 06:17 PM

नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व एशिया में अवस्थित चावल के एक प्रमुख आयातक देश- फिलीपींस का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत के दौरे पर आया है जिसका नेतृत्व उसके कृषि मंत्री कर रहे हैं।

इस प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर लम्बी बातचीत की। भारतीय पक्ष ने फिलीपींस में बासमती चावल के आयात पर लगे नियंत्रणों को समाप्त करने तथा भारत से फलों, सब्जियों एवं मूंगफली सहित अन्य खाद्य उत्पादों का आयात बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया। 

फिलीपींस के प्रतिनिधिमंडल और भारतीय अधिकारियों के बीच होने वाली मीटिंग में केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय के अधीनस्थ निकाय- कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) तथा इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन (आईरेफ) के अधिकारी भी शामिल थे। इस बैठक में फिलीपींस में भारत के महत्वपूर्ण खाद्य उत्पादों का आयात बढ़ाने के विभिन्न उत्पादों एवं तौर-तरीकों पर विस्तार  से चर्चा की गई।

बैठक में शामिल एक उद्योग पदाधिकारी के अनुसार भारत और फिलीपींस के प्रतिनिधियों के बीच एक करार पर सहमति बनी जिसमें फिलीपींस द्वारा यह संकल्प व्यक्त किया गया कि वह भारत से आवश्यक खाद्य एवं कृषि उत्पादों का आयात बढ़ाने को प्राथमिकता देंगे।

इन उत्पादों में चावल, फल-सब्जी एवं मूंगफली भी सम्मिलित हैं। आईरेफ के अधिकारियों का कहना था कि इस मीटिंग में खासकर फिलीपींस में चाइनीज उत्पादों के आयात पर निर्भरता घटाने तथा भारत और फिलीपींस के बीच द्विपक्षीय सम्बन्ध को मजबूत बनाने पर ध्यान दिया गया।

इससे फिलीपींस को अपनी खाद्य सुरक्षा की स्थिति सुधारने, आर्थिक विकास की गति तेज करने और कारोबार का विविधिकरण करने में सहायता मिलेगी।

ध्यान देने की बात है कि हाल के दिनों में चीन और फिलीपींस के सम्बन्धों में कुछ कड़वाहट आई है इसलिए फिलीपींस अब चीन के बजाए भारत से विभिन्न खाद्य उत्पादों का आयात बढ़ाने का इच्छुक है। बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत उसके लिए एक मजबूत सहारा बन सकता है।

फिलीपींस सरकार बासमती चावल के आयात पर लागू नियंत्रणों को भी समाप्त करने पर सहमत हो गई है। फिलीपींस परम्परागत रूप से वियतनाम एवं थाईलैंड से चावल का आयात करता रहा है मगर अब वहां भारत से भी आयात बढ़ने के आसार हैं।