बेहतर उत्पादन की उम्मीद से कनाडा में मसूर का भाव नरम
07-Aug-2025 08:30 PM

रेगिना। फसल की प्रगति के अंतिम चरण में मौसम एवं वर्षा की हालत अनुकूल होने तथा कीड़ों-रोगों एवं प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप नगण्य होने से कनाडा में मसूर का उत्पादन पूर्व अनुमान से अधिक होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है जिससे इसके बाजार मूल्य में नरमी का माहौल बना हुआ है।
दरअसल जुलाई के अंतिम दिनों के दौरान सबसे प्रमुख उत्पादक प्रान्त- सस्कैचवान के अधिकांश भागों में अच्छी बारिश होने से फसल की हालत काफी सुधर गई। इससे मसूर के उत्पादन में तो बढ़ोत्तरी के आसार हैं मगर दाने की क्वालिटी प्रभावित होने की आशंका भी है।
सस्कैचवान प्रान्त के दक्षिणी भाग में अनेक खेतों में मसूर की नई फसल की कटाई-तैयारी शीघ्र ही आरंभ होने वाली है जबकि वहां हाल की बारिश से इसकी क्वालिटी पर असर पड़ने की आशंका है। मसूर के दाने बदरंग होने लगे हैं। राज्य के मध्य पश्चिमी क्षेत्र में फसल की कटाई-तैयारी में देर हो जाएगी क्योंकि वहां फसल अब भी प्रगति के चरण से गुजर रही है। उसे परिपक्व होने में कुछ समय लगेगा।
खरीदार मसूर के नए माल की खरीद के लिए तैयारी कर रहे हैं और इसकी कीमतों की स्थिति जानने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे अधिकांश खरीदार दूरस्थ माह की डिलीवरी के लिए अनुबंध को प्राथमिकता दे रहे हैं क्योंकि वर्तमान समय में आयातक देशों में मसूर की मांग ज्यादा मजबूत नहीं है।
अमरीका में भी नई फसल आने वाली है। फिलहाल खरीदारों का ध्यान केवल नम्बर 2 ग्रेड की बड़ी एवं छोटी हरी मसूर की खरीद पर केन्द्रित है जबकि लाल मसूर की खरीद बहुत कम हो रही है।
कनाडा की मंडियों में मोटी (बड़ी) हरी मसूर का भाव फिलहाल नंबर 2 ग्रेड या उससे बेहतर श्रेणी के लिए 33-35 सेंट प्रति पौंड के बीच चल रहा है जबकि छोटी हरी मसूर का दाम 26-28 सेंट प्रति पौंड बताया जा रहा है। लाल मसूर का मूल्य 28-29 सेंट प्रति पौंड पर लगभग स्थिर बना हुआ है। फसल की कटाई अगले कुछ दिनों में आरंभ हो जाएगी।