जल्द मॉनसून और अत्यधिक बारिश से इलायची फसलों पर रोग का खतरा बढ़ा

01-Jul-2025 09:07 AM

जल्द मॉनसून और अत्यधिक बारिश से इलायची फसलों पर रोग का खतरा बढ़ा
★ मानसून के समय से पहले आगमन और मई-जून में हुई भारी बारिश से इलायची की फसल पर फंगल रोग और क्लंप रॉट का खतरा मंडरा रहा है।
★ मार्च-अप्रैल में अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन मई-जून की अत्यधिक वर्षा और तेज हवाओं ने नुकसान पहुँचाया है।
★ इससे  नई फसल का उत्पादन में 10–15% की गिरावट के बाद लगभग 30,000 टन रह सकता है।
★ मंडियों में औसत मूल्य रुपए 2,650 प्रति किलोग्राम है।
★ कीमतें जुलाई में और बढ़ सकती हैं, लेकिन अगस्त से फसल की आमद बढ़ने पर थोड़ी नरमी आ सकती है।
★ ग्वाटेमाला में बारिश की कमी से उत्पादन प्रभावित है, जिससे भारत को निर्यात बाजार में बढ़त मिल रही है।
★ अगस्त से जनवरी तक भारत से अच्छी मात्रा में इलायची का निर्यात होने की उम्मीद है।
★ वैश्विक अनिश्चितताओं और अधिक पैदावार के चलते कीमतों में उतार-चढ़ाव रह सकता है।