कनाडा के मनिटोबा प्रान्त में दलहनों की बिजाई आरंभ
01-May-2025 01:17 PM

टोरंटो। मसूर एवं मटर के अग्रणी उत्पादक तथा निर्यातक देश- कनाडा में सस्कैचवान और अल्बर्टा के बाद अब मनिटोबा प्रान्त में भी दलहनों की बिजाई का अभियान शुरू हो गया है।
28 अप्रैल वाले सप्ताह के दौरान वहां छिटपुट बिजाई शुरू हुई थी मगर अब इसकी गति तेज होने लगी है। बिजाई का यह आरंभिक चरण है और मध्य मई तक राज्य के सभी भागों में दलहनों की खेती आरंभ हो जाने की उम्मीद है।
मटर की खेती से बिजाई की शुरुआत हुई है। वहां मौसम ठंडा है। समीक्षकों का कहना है कि चालू सप्ताह के दौरान यदि मौसम कुछ गर्म हुआ तो मटर की बिजाई की रफ्तार तेज हो सकती है। चालू वर्ष के दौरान राज्य में मटर एवं ड्राई बीन्स का रकबा पिछले साल के लगभग बराबर ही रहने की उम्मीद है।
सरकारी एजेंसी- स्टैट्स कैन ने मनिटोबा प्रान्त में इस वर्ष ड्राई बीन्स का उत्पादन क्षेत्र सुधरकर 1.94 लाख एकड़ पर पहुंचने का अनुमान लगाया है जो पिछले साल के बिजाई क्षेत्र 1.87 लाख एकड़ से कुछ ज्यादा है।
इसमें पिण्टो बीन्स का योगदान सबसे ज्यादा 1.10 लाख एकड़ रहने की उम्मीद है। दूसरी ओर ब्लैक बीन्स का क्षेत्रफल घटने की संभावना है।
स्टैट्स कैन ने मनिटोबा प्रान्त में मटर का उत्पादन क्षेत्र पिछले साल के 1.91 लाख एकड़ से घटकर चालू वर्ष में 1.70 लाख एकड़ के करीब रह जाने का अनुमान लगाया है। दलहनों की बिजाई का अभियान मई-जून में जारी रहेगा।
स्टैट्स कैन ने राष्ट्रीय स्तर पर 2024 के मुकाबले 2025 के दौरान ड्राई बीन्स का बिजाई क्षेत्र 4.02 लाख एकड़ से घटकर 3.57 लाख एकड़ पर सिमटने जबकि मटर का उत्पादन क्षेत्र 32.10 लाख एकड़ से उछलकर 35.20 लाख एकड़ पर पहुंचने का अनुमान लगाया है।
जहां तक मसूर का सवाल है तो कनाडा में इसका कुल उत्पादन क्षेत्र पिछले साल के 42.10 लाख एकड़ से गिरकर इस वर्ष 41.70 लाख एकड़ पर अटकने का अनुमान है। मनिटोबा प्रान्त में इसकी खेती अत्यन्त सीमित क्षेत्रफल में होती है।