केरल में नारियल तेल का दाम घटाने हेतु सरकारी प्रयास आरंभ

29-Jul-2025 08:33 PM

कोच्चि। केरल सरकार ने राज्य में नारियल तेल के दाम में हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी को नियंत्रित करने का प्रयास आरंभ कर दिया है। सरकार ने आश्वस्त किया है

कि आगामी ओणम के त्यौहारी सीजन के दौरान वह नारियल तेल का दाम घटाकर नीचे ले आएगी। उल्लेखनीय है कि केरल में नारियल तेल का उपयोग खाद्य तेल के रूप में बड़े पैमाने पर किया जाता है।

केरल के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा उद्योग मंत्री ने राज्य के 60 से अधिक नारियल तेल व्यापारियों के साथ मीटिंग करने के बाद उपरोक्त आश्वासन दिया।

नारियल तेल की तेजी से बढ़ती सप्लाईको द्वारा अपने आउटलेट्स के माध्यम से ब्रांडेड नारियल तेल की खुदरा बिक्री की जा रही है और इसके लिए नियमित रूप से तेल की आपूर्ति के लिए व्यापारियों से निविदा मंगाई जा रही है। इस निविदा में भाग लेने के लिए व्यापारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 

मीटिंग के बाद मंत्रियों ने कहा कि इन लोगों को कीमतों का भुगतान किया जाएगा जो 15 दिन के अंदर बिडिंग हासिल करने में सफल रहेंगे। जब सप्लाईको के माध्यम से बेचे जाने वाले नारियल तेल का भाव घटकर नीचे आ जाएगा तब खुदरा बाजार में भी कीमतों पर स्वाभाविक रूप से सकारात्मक असर पड़ेगा और वहां नरमी का माहौल बन जाएगा।

मीटिंग में भाग लेने वाले व्यापारियों की सर्वसम्मत राय थी कि नारियल तेल का मूल्य नियंत्रित किया जाए। मंत्रियों ने कहा कि उत्पादकों (किसानों) को उत्पाद का उचित एवं लाभप्रद मूल्य सुनिश्चित करते हुए नारियल तेल की कीमतों को घटाने के उपायों की संभावना तलाशी जा रही है। मंत्रियों ने अन्य बाजारों से इसे मंगाए जाने की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि इसका दीर्घकालीन असर पड़ सकता है। 

व्यापारियों का कहना है कि सबसे पहले सरकारी एजेंसी- केरालेड को अपने नारियल तेल का दाम घटाना पड़ेगा जिसकी बिक्री 529 रुपए प्रति किलो की दर से की जा रही है जबकि खुले बाजार में आए ब्रांड का नारियल तेल 450 रुपए प्रति किलो पर उपलब्ध है।