मक्का उत्पादन में 5-10% बढ़ोतरी की उम्मीद, बुवाई क्षेत्र में इजाफा

01-Jul-2025 08:47 AM

मक्का उत्पादन में 5-10% बढ़ोतरी की उम्मीद, बुवाई क्षेत्र में इजाफा
★ पशु आहार उद्योग से जुड़ी कंपनियों का अनुमान है कि इस वर्ष मक्का का उत्पादन 5-10% तक बढ़ सकता है क्योंकि किसानों ने खरीफ सीजन में इसकी बुवाई बढ़ा दी है। अब तक मक्का की बुवाई 23.69 लाख हेक्टेयर तक पहुंच चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 11% अधिक है।
★ 2024-25 में कुल मक्का उत्पादन रिकॉर्ड 422.8 लाख टन रहा, जो पिछले साल से 12% अधिक था।
★ 2025-26 के लिए मक्का का एमएसपी ₹2,400 प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो 7.8% ज्यादा है।
★ पशुपालन और एथेनॉल उद्योग से मक्का की मांग लगातार बढ़ रही है।
★ CLFMA (कॉम्पाउंड लाइवस्टॉक फीड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन) ने इस साल सैटेलाइट और ग्राउंड सर्वे के जरिए मक्का फसल का विस्तृत अध्ययन शुरू करने की योजना बनाई है।