धान की खरीद रफ़्तार रिकॉर्ड स्तर पर

18-Oct-2025 11:14 AM

धान की खरीद रफ़्तार रिकॉर्ड स्तर पर
★ सरकारी खरीद 48 लाख टन के पार पहुंची, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में दोगुनी से अधिक है।
★ पंजाब ने 18.46 लाख टन धान खरीदा है, जो पिछले साल के 5.44 लाख टन से तीन गुना अधिक है। हरियाणा में भी खरीद 54% बढ़कर 23.08 लाख टन हो गई है। तमिलनाडु में खरीद 2.32 लाख टन से बढ़कर 5.95 लाख टन हो गई है। उत्तराखंड में भी तेजी देखी गई है, जहां 79,570 टन धान खरीदा गया है, जबकि पिछले वर्ष केवल 1,759 टन खरीदा गया था।
★ केंद्र सरकार ने 2025-26 विपणन सत्र (अक्टूबर–सितंबर) के लिए कुल 463.49 लाख टन चावल खरीदने का लक्ष्य तय किया है। पिछले वर्ष 545.22 लाख टन की खरीद हुई थी।
★ सरकार का लक्ष्य इस साल पंजाब से 116 लाख टन और हरियाणा से 36 लाख टन खरीदने का है।
★ तमिलनाडु में खरीद 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जबकि छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश में 1 नवंबर से शुरू होगी।
★ कृषि मंत्रालय ने खरीफ फसल का आधिकारिक अनुमान अभी जारी नहीं किया है, पर इस बार धान का रकबा रिकॉर्ड 441.58 लाख हेक्टेयर दर्ज हुआ है, जो पिछले साल के 435.68 लाख हेक्टेयर से अधिक है।
★ इस वर्ष धान की रिकॉर्ड खरीद पहुँच सकती है।