30 अप्रैल तक केन्द्रीय एवं प्रांतीय एजेंसियों द्वारा 256.31 लाख टन गेहूं की खरीद
01-May-2025 07:33 PM

नई दिल्ली। केन्द्रीय एजेंसी- भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) तथा इसकी सहयोगी प्रांतीय एजेंसियों द्वारा चालू रबी मार्केटिंग सीजन के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर कुल 256.31 लाख टन गेहूं खरीदा गया जो नियत लक्ष्य 312.70 लाख टन का 82 प्रतिशत तथा गत वर्ष की समान अवधि की खरीद 205.41 लाख टन से 24.78 प्रतिशत अधिक है।
ध्यान देने की बात है कि पिछले रबी मार्केटिंग सीजन की पूरी अवधि के दौरान कुल 266.05 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी जबकि इस बार 30 अप्रैल तक 256 लाख टन से अधिक गेहूं खरीदा गया। शीघ्र ही गेहूं की खरीद का आंकड़ा गत वर्ष के स्तर को पार कर जाएगा।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्तमान रबी मार्केटिंग सीजन के दौरान अप्रैल 2025 के अंत तक पंजाब में 103.89 लाख टन, हरियाणा में 65.67 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 7.55 लाख टन, मध्य प्रदेश में 67.57 लाख टन तथा राजस्थान में 11.44 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई। इसके अलावा बिहार, गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में संयुक्त रूप से 19 हजार टन गेहूं खरीदा गया।
खाद्य मंत्रालय ने शुरूआती चरण में पंजाब में 124 लाख टन, हरियाणा में 75 लाख टन, मध्य प्रदेश में 60 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 30 लाख टन, राजस्थान में 20 लाख टन, बिहार में 2 लाख टन, गुजरात में 1 लाख टन, उत्तराखंड में 50 हजार टन तथा जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश में 10-10 हजार टन के साथ राष्ट्रीय स्तर पर कुल 312.70 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था।
चूंकि मध्य प्रदेश में वास्तविक खरीद नियत लक्ष्य से आगे निकल चुकी है इसलिए वहां गेहूं की खरीद का लक्ष्य 10 लाख टन बढ़ाकर 70 लाख टन निर्धारित किया गया है जिससे राष्ट्रीय स्तर पर नियत लक्ष्य भी बढ़कर 322.70 लाख टन हो गया है।
निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष इस बार 30 अप्रैल तक पंजाब में 84 प्रतिशत, हरियाणा में 88 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 25 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 113 प्रतिशत, राजस्थान में 57 प्रतिशत, बिहार में 6 प्रतिशत, गुजरात में भी 6 प्रतिशत एवं हिमाचल प्रदेश में 10 प्रतिशत गेहूं खरीदा गया जबकि राष्ट्रीय स्तर पर नियत लक्ष्य की तुलना में 82 प्रतिशत गेहूं की खरीद हुई।
मध्य प्रदेश इस बार गेहूं खरीद के मामले में हरियाणा से आगे निकल गया है और अब 70 लाख टन के नए संशोधित लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गया है। प्रमुख उत्पादक राज्यों में गेहूं खरीद की प्रक्रिया जारी है।