अर्जेन्टीना में सोयाबीन का उत्पादन 500 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान
28-May-2025 03:21 PM

ब्यूनस आयर्स। लैटिन अमरीकी देश- अर्जेन्टीना में सोयाबीन फसल की कटाई-तैयारी जारी है। हाल की भारी वर्षा से कुछ इलाकों में किसानों को फसल काटने में असुविधा हो रही है। 70 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में फसल की कटाई पहले ही पूरी हो चुकी है।
पिछले 11 वर्षों में इस बार फसल की कटाई की गति सबसे धीमी देखी जा रही है। लेकिन चालू वर्ष के दौरान वहां सोयाबीन की औसत उपज दर पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत बढ़कर 3200 किलो प्रति हेक्टेयर (47.6 बुशेल प्रति एकड़) पर पहुंच जाने की उम्मीद है।
अगैती बिजाई वाली सोयाबीन की करीब 74 प्रतिशत फसल काटी जा चुकी है जिसकी औसत उपज दर 3260 किलो प्रति हेक्टयर (48.5 बुशेल प्रति एकड़) आंकी गई है।
डबल क्रॉप सोयाबीन फसल की कटाई करीब 45 प्रतिशत क्षेत्र में पूरी हुई है और इसकी औसत उत्पादकता दर 2660 किलो प्रति हेक्टेयर (39.6 बुशेल प्रति एकड़) दर्ज की गई।
सोयाबीन की उपज दर नीचे में 1500 किलो से लेकर ऊपर में 3800 किलो प्रति हेक्टेयर के बीच (22.3 से 56 बुशल प्रति एकड़) दर्ज की गई है। सूखाग्रस्त इलाकों में फसल की हालत काफी खराब रही लेकिन मध्यवर्ती भाग में उपज दर उम्मीद से बेहतर देखी गई।
वर्ष 2024-25 के मार्केटिंग सीजन हेतु अर्जेन्टीना में सोयाबीन की बिक्री की गति अत्यन्त धीमी देखी जा रही है। 20 मई तक केवल 28.7 प्रतिशत सोयाबीन की बिक्री संभव हो सकी जो पिछले एक दशक में सबसे कम रही। सोयाबीन की बिक्री का 10 वर्षीय औसत 36.1 प्रतिशत है।
भारी बारिश के कारण कई इलाकों में खेतों में पानी भरने या नमी का अंश बहुत ऊंचा हो जाने से कम्बाइन मशीनों (हार्वेस्टर्स) का उपयोग करना कठिन हो गया है।
इससे पकी हुई फसल के दाने की क्वालिटी खराब होने की आशंका है और सरकारी सोया डॉलर नीति का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें अपने उत्पाद का लाभप्रद मूल्य हासिल हो सके।
अर्जेन्टीना में सोयाबीन का उत्पादन सुधरकर इस बार 500 लाख टन पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया गया है जिससे क्रशिंग प्रोसेसिंग उद्योग को अधिक मात्रा में कच्चा माल प्राप्त हो सकता है।