एनसीसीएफ द्वारा कारोबार के लक्ष्य में 45 प्रतिशत की भारी वृद्धि

27-Sep-2025 01:40 PM

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की अधीनस्थ एजेंसी- राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) ने 2025-26 के वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान अपने सकल कारोबार का लक्ष्य 45 प्रतिशत बढ़ाकर 12,000 करोड़ रुपए निर्धारित किया है।

दरअसल सरकार की मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत इस एजेंसी- को भी किसानों से दलहन, तिलहन एवं मक्का की खरीद का दायित्व सौंपा जाता है और इसकी खरीद का दायरा काफी बढ़ गया है। इसके फलस्वरूप एजेंसी को इन उत्पादों की बिक्री से अच्छी आमदनी प्राप्त होगी। 

उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान इस सरकारी एजेंसी को करीब 8270 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफलता प्राप्त हुई थी। एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक का कहना है कि पिछले दो वर्षों के दौरान महासंघ को कृषि उत्पादों की खरीद में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी करने में सफलता हासिल हुई है और आगे भी खरीद प्रक्रिया का दायरा बढ़ाने का प्रयास जारी रहेगा।

केन्द्रीय कृषि मंत्रालय की मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत होने वाली खरीद की कुल मात्रा में एनसीसीएफ की भागीदारी वर्तमान समय में करीब 30 प्रतिशत है जबकि आगामी समय में इसकी सीमा और भी बढ़ने की उम्मीद है।

ध्यान देने की बात है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य उपलब्ध करवाने के लिए दलहन, तिलहन एवं मक्का की सर्वाधिक खरीद नैफेड द्वारा की जाती है

मगर अब एनसीसीएफ को भी इसमें अपनी भागीदारी बढ़ाने का अच्छा अवसर मिल रहा है। आगामी महीनों में जब खरीफ कालीन दलहन, तिलहन की सरकारी खरीद आरंभ होगी तब एनसीसीएफ की सक्रियता भी बढ़ जाएगी।