केंद्र सरकार ने शुगर कण्ट्रोल आर्डर नियमों में किये बदलाव
02-May-2025 08:52 AM

केंद्र सरकार ने शुगर कण्ट्रोल आर्डर नियमों में किये बदलाव
★ अब कच्ची चीनी व खांडसारी का भी देना होगा विवरण। नए नियमों के अनुसार कच्ची चीनी को अब चीनी के स्टॉक में जोड़ा जायेगा।
★ बोला गया कि कई मिलों द्वारा कच्ची चीनी के नाम पर स्टॉक की गलत जानकारी दी जाती थी।
★ कहा जाता था कि यह कच्ची चीनी खांडसारी व आर्गेनिक उद्योग को दी जा रही है।
★ नियमों के अनुसार इन खांडसारी इकाइयों की गन्ना पेराई क्षमता 500 टन गन्ना प्रतिदिन है, उन्हें इस आर्डर में शामिल किया जाएगा। इससे गन्ना भुगतान देने में और आसानी होगी तथा चीनी का असल उत्पादन सामने आएगा।
★ देश में इस समय 373 खांडसारी यूनिट चलती है। जिसमें से 66 इकाइयों की क्षमता 500 टन प्रतिदिन से अधिक है।
★ इसके साथ ही ऑनलाइन पोर्टल के तहत मिलों व सरकार को आपस में जोड़ा जाएगा जिससे कोटा के माध्यम से की जा रही बिक्री की असल स्थिति सरकार के पास आएगी और इसे GST से भी जोड़ा जाएगा ताकि और स्पष्टता आए।