मूंग बाजार जुलाई 2025 रिपोर्ट

31-Jul-2025 03:19 PM

मूंग बाजार जुलाई 2025 रिपोर्ट
★ सरकारी खरीद के समर्थन को देख मूंग की कीमतें बढ़ी। बिजाई भी बढ़ी।
★ मध्य प्रदेश में शुरुआत में मूंग खरीद नहीं की गयी थी परन्तु किसानों और विपक्ष के दबाव को देखते हुए खरीद शुरू हुई जिसका असर कीमतों पर पड़ा।
★ उदाहरण के तौर पोर पिपरिया मूंग जुलाई की शुरुआत में 7200 रुपए के निम्न स्तर पर बिकी थी अब भाव 7600 रुपए प्रति क्विंटल तक आ चुके हैं।
★ कर्नाटक व राजस्थान में मूंग की आवक बेहद कमजोर।
★ धीरे-धीरे बिजाई आकड़े और स्पष्ट होने लगे।
★ आई ग्रेन इंडिया ने अपनी पहली कई रिपोर्ट में एरिया घटने की बात कही वही तस्वीर अब स्पष्ट हो रहे है। आगामी 15 दिन में स्तिथि और स्पष्ट होगी।
★ दालों की घटी कीमतों की नाराजगी को देखते हुए तुवर, उड़द का एरिया घटा जबकि मूंग का बढ़ा।
★ मूंग आयात प्रतिबंधित है और मूंग बाजार असल डिमांड व सप्लाई पर चलता है साथ ही सरकारी खरीद का सपोर्ट समय समय पर मिलता है।
★ खरीफ मूंग के प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में मानसून का अच्छा रहा प्रदर्शन, जिसका असर मूंग उत्पादकता पर पड़ेगा।
★ इससे अधिक बारिश अब फसलों को नुकसान भी पहुंचा सकती है। मूंग का भविष्य पूरी तरफ बारिश पर निर्भर। अगर मौसम अच्छा रहा तो रिकॉर्ड उत्पादन भी पहुंच सकता है। कर्नाटक व महाराष्ट्र में भी मूंग फसल अच्छी।