मसूर बाजार जुलाई 2025 रिपोर्ट

31-Jul-2025 04:19 PM

मसूर बाजार जुलाई 2025 रिपोर्ट
★ बढ़ने लगे मसूर के भाव। आई ग्रेन इंडिया ने मसूर की हर रिपोर्ट में भविष्य में भाव ऊंचे रहने की बात कही थी।
★ 1 जुलाई की तुलना में 30 जुलाई तक मुबंई कनाडा कंटेनर भाव 225 बढ़कर 6400 रुपए, ऑस्ट्रेलिया जम्बो 250 उछलकर 4400 रुपए, ऑस्ट्रेलिया निपर 150 रुपए बढ़कर 6350 पहुंची। मूंदड़ा वेसल 275 रुपए उछलकर 6200 रुपए प्रति क्विंटल तक आई।
★ सागर मंडी में भी मसूर इस महीने करीब 500 रुपए बढ़कर 6800 रुपए पहुंची।
★ अन्य मंडियों में भी मसूर की कीमतों में बढ़त देखी गयी।
★ ललितपुर मंडी में अब तक बड़ी मसूर के भाव 950 रुपए बढ़कर 7100 रुपए पहुंचे।
~~~~~~~
तेजी के कारण
★ घरेलू खपत बढ़ना, त्यौहारी मांग निकलना, विदेशों से मसूर का आयात घटना तथा अन्य दलहनों में आई तेजी।
~~~~~~~
भविष्य
★ कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की फसल अक्टूबर से पहले नहीं आएगी। दोनों देशों में फसल स्तिथि फ़िलहाल सामान्य।
★ पोर्ट पर पड़ी आयातित मसूर भी घटने लगी।
★ अक्टूबर से पहले नहीं होगा आयात। ऐसे में सितम्बर के अंत तक कीमतों में तेजी जारी रहने की प्रबल सम्भावना।