News Capsule/न्यूज कैप्सूल: भारत में चीनी उत्पादन में तेज़ बढ़ोतरी: ISMA
31-Jan-2026 04:22 PM
News Capsule/न्यूज कैप्सूल: भारत में चीनी उत्पादन में तेज़ बढ़ोतरी: ISMA
★ चालू 2025-26 चीनी सीजन (अक्टूबर–सितंबर) में 31 जनवरी तक देश का चीनी उत्पादन 18.35 प्रतिशत बढ़कर 195 लाख टन पहुंच गया है। पिछले सीजन की समान अवधि में यह उत्पादन 164.7 लाख टन था।
★ ISMA के मुताबिक, इस अवधि में देशभर में 515 चीनी मिलें संचालित हैं, जबकि पिछले साल इसी समय 501 मिलें चालू थीं।
★ राज्यवार आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन 42 प्रतिशत बढ़कर 78.7 लाख टन हो गया है। राज्य में फिलहाल 206 मिलें परिचालन में हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 190 थी।
★ उत्तर प्रदेश में उत्पादन 55.1 लाख टन रहा, जो पिछले साल की तुलना में करीब 5 प्रतिशत अधिक है। यहां पेराई की रफ्तार स्थिर बनी हुई है।
★ कर्नाटक में भी पेराई की स्थिति बेहतर रही और उत्पादन में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
★ ISMA ने पूरे 2025-26 सीजन के लिए शुद्ध चीनी उत्पादन 309.5 लाख टन रहने का अनुमान जताया है, जो पिछले सीजन के 261 लाख टन से करीब 18.6 प्रतिशत अधिक है।
