OMSS स्कीम के तहत आवंटित चावल की बिक्री मात्रा

31-Jul-2025 02:56 PM

OMSS स्कीम के तहत आवंटित चावल की बिक्री मात्रा 
सर्कुलर के अनुसार OMSS 2025 पालिसी के तहत चावल काबिक्री आवंटन इस प्रकार रखा गया
★ 25% ब्रोकन प्राइवेट पार्टी और कोओपरेटिव और एफसीआई से छोटे ट्रेडर्स को 25 लाख टन।
★ 10% ब्रोकन कस्टम मिल्ड राइस (CMR), प्राइवेट व्यापारियों को 50 लाख टन।
★ राइस मिलिंग ट्रांस्फोर्मेशन स्कीम के तहत प्राइवेट पार्टियों को 7.5 लाख टन।
★ बिना टेंडर के 31 अक्टूबर 2025 तक राज्य सरकारों, राज्यों की कोपरेटिव संस्थाओं को 36 लाख टन और 01 नवम्बर 2025 से 30 जून 2026 तक कम्युनिटी किचन को 32 लाख टन।
★ 2024-25 सीजन के लिए 31 अक्टूबर 2025 तक 52 लाख टन चावल 2250 रुपए प्रति क्विंटल की दर से एथनोल डिस्टिलरी को एथनोल बनाने के लिए दिया गया, 01 नवम्बर 2025 से 30 जून 2026 के लिए 52 लाख टन चावल एथनोल डिस्टिलरी को एथनोल बनाने के लिए।
★ भारत ब्रांड राइस के तहत विभिन्न संस्थाओं जैसे NCCF/केंद्रीय भण्डार को अभी आवंटन नहीं किया गया।