PDS के तहत एकमुश्त में दिया जाएगा तीन महीने का राशन
10-May-2025 03:48 PM

PDS के तहत एकमुश्त में दिया जाएगा तीन महीने का राशन
★ भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को देख PDS में हर महीने दिए जाने वाले राशन कि जगह अब तीन महीने का राशन एक साथ एडवांस में दिया जायेगा। भविष्य में अगर परिस्थितियां बदली तो नागरिकों को अनाज मिलने में परेशानी न हो, को देख ऐसा किया जाएगा।
★ आई ग्रेन इंडिया ने भी गेहूं जगत के कई दिग्गजों से बात कि जिनका कहना है कि मौजूदा स्थिति में जल्दबाजी, पैनिक या किसी के बहकावे में आकर खरीद/बिक्री के व्यापार न करें। यह युद्ध के कारण बनी परिस्थितियां अस्थाई हैं।
★ देशहित को देखते हुए किसी प्रकार की जमाखोरी, होर्डिंग न करें।