सरसों रिपोर्ट (1 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक)
01-May-2025 08:00 PM

सरसों रिपोर्ट (1 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक) : मारूधर ट्रेडिंग एजेंसी, जयपुर
सरसों की नई फसल का कुल अनुमान लगभग 111.25 लाख मीट्रिक टन है।
इसके अलावा 9 लाख मीट्रिक टन पुराना स्टॉक भी था।
कुल फसल, पुराने सीजन में नई फसल 2 लाख टन फसल का स्टॉक घटा कर 118.25 लाख मीट्रिक टन उपलब्ध था।
मार्च और अप्रैल 2025 में कुल 24.5 लाख मीट्रिक टन सरसों की पेराई की गई।
इसी दौरान बाजार में 39 लाख मीट्रिक टन फसल आई।
सरकारी एजेंसियों NAFED और HAFED के पास 16 लाख टन स्टॉक बचा।
प्रोसेसरों और व्यापारियों के पास 6.5 लाख मीट्रिक टन स्टॉक उपलब्ध।
किसानों के पास 71.25 लाख मीट्रिक टन स्टॉक बचा।
सभी को मिलाकर स्टॉक 93.75 लाख टन उपलब्ध।