तमिलनाडु में मानसून की सामान्य बारिश होने का अनुमान

28-May-2025 12:50 PM

कोयम्बटूर। तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय (टीएनएयू) ने चालू वर्ष के दौरान राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान सामान्य बारिश होने का अनुमान लगाया है।

उसका कहना है कि राज्य के अधिकांश जिलों में 10 प्रतिशत की घट-बढ़ के साथ दीर्घकालीन औसत (एलपीए) के सापेक्ष सामान्य वर्षा हो सकती है। इसमें कोयम्बटूर, तिरुपुर, करूर, नमक्कल, वैनवासी, तिरुनेलवेल्ली, थुथूकुडी एवं कन्याकुमारी जैसे जिले भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु के विभिन्न भागों में मानसून पूर्व की वर्षा रुक-रूककर हो रही थी जबकि अब मानसून की बारिश भी आरंभ हो गई है। तमिलनाडु में कुल 38 जिले हैं और इन सबके लिए वर्षा का अलग-अलग अनुमान लगाया गया है। 

जून से सितम्बर के चार महीनों में सक्रिय रहने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून के सीजन में जिलेवार वर्षा का अनुमान लगाने के लिए कोयम्बटूर में अवस्थित तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के एग्रो क्लाइमेट रिसर्च सेंटर में ऑस्ट्रेलियाई रेनमैन इंटरनेशनल वी. 4.3 सॉफ्ट वेयर का उपयोग करते हुए

सॉदर्न ऑसिलेशन तथा प्रशांत महासागर एवं हिन्द महासागर की समुद्री सतह के तापमान के स्तर को आधार बनाया गया। विश्वविद्यालय के अनुसार इस अनुमान के हकीकत में बदलने की 60 प्रतिशत उम्मीद है।

तमिलनाडु भारत का सुदूर दक्षिण प्रान्त है जहां खरीफ सीजन के दौरान धान,दलहन, तिलहन, मोटे अनाज एवं गन्ना आदि की खेती बड़े पैमाने पर होती है।

तमिलनाडु देश के ऐसे 10 राज्यों की सूची में शामिल है जहां बीटी कपास का उत्पादन होता है। कावेरी डेल्टा क्षेत्र में भी अच्छी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। करूर में 175 मि०मी० तिरुवरुर जिले में 280 मि०मी० बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।