चना बाजार में सुबह की तेजी के बाद शाम को मंदी का रुख

30-Oct-2025 07:22 PM

पीली मटर के आयात पर 30% शुल्क लगाए जाने के बाद आज सुबह के सत्र में चना बाजार में बिकवाली पूरी तरह शांत रही, जिससे शुरुआती कारोबार में चना के भाव तेजी के साथ खुले।

हालांकि बढ़े हुए भावों पर ग्राहकी का समर्थन न मिलने और दाल मिलर्स की लिवाली सुस्त रहने से दोपहर बाद बाजार में दबाव देखने को मिला।पीली मटर पर शुल्क लागू रहने से आयात दबाव सीमित रहेगा।

जिससे निकट भविष्य में कीमतों को सीमित सहारा मिल सकता है। दाल मिलर्स की लिवाली सुस्त बनी रहने से दिल्ली चना की कीमतों में आज 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी मंदी दर्ज की गयी

और इस तेजी मंदी के साथ भाव मध्य प्रदेश लाइन 5850 रुपए व राजस्थान लाइन 5950 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। इसी प्रकार शाम को जयपुर चना भी 50 रुपए प्रति क्विंटल घटकर 6000 रुपए प्रति क्विंटल रह गए।

मांग सुस्त पड़ने से आयातित चना की कीमतों में भी आज 50 रुपए प्रति क्विंटल की घट बढ़ के साथ मुंबई तंज़ानिया 5525 रुपए ऑस्ट्रेलिया नवाशेवा 5750 रुपए मुंद्रा 5650 रुपए व कांडला 5675 रुपए प्रति क्विंटल रह गए।