पीली मटर पर 30% आयात शुल्क लागू होने की घोषणा के बाद मटर बाजार में जोरदार तेजी
30-Oct-2025 07:24 PM
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने भारतीय राजपत्र में अधिसूचना जारी कर पीली मटर पर 10% सीमा शुल्क और 20% एआईडीसी शुल्क लगाने की घोषणा की है। 1 नवम्बर 2025 से पीली मटर पर 30 प्रतिशत शुल्क प्रभावी होगा।
31 अक्टूबर तक के बिल ऑफ लेडिंग पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, जबकि पहले 31 मार्च 2026 तक शुल्क-मुक्त आयात की अनुमति थी। आयात शुल्क लागु होने से मटर में आज आयातकों व स्टाकिस्टों की बिकवाली कमजोर रही।
बिकवाली शांत बनी रहने से लिवाली मजबूत होने से मटर की कीमतों में आज जोरदार उछाल दर्ज किया गया। मांग बेहतर होने से आयातित मटर की कीमतों में आज 200/250 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल दर्ज किया गया
और इस उछाल के साथ भाव मुंबई रशिया 3575 रुपए कनाडा 3650 रुपए मुंद्रा कनाडा 3525 रुपए रशिया 3475 रुपए हजीरा रशिया 3525 रुपए कनाडा 3625 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
इसी प्रकार कोलकाता मटर में 200/250 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी के साथ भाव रशिया 3650/3750 रुपए व कनाडा 3900/3950 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
आयातित मटर की तेजी के समर्थन व लिवाली मजबूत होने से देसी मटर की कीमतों में 200/300 रुपए प्रति क्विंटल जोरदार तेजी दर्ज की गयी और तेजी के साथ भाव ललितपुर 3300/3700 रुपए कानपुर 3750/3800 रुपए बीना 3500 रुपए व दमोह 3400/3540 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
