DDGS की आपूर्ति बढ़ने से गेहूं ब्रान, ऑयलमील की मांग घटी
03-Jul-2025 09:39 AM

DDGS की आपूर्ति बढ़ने से गेहूं ब्रान, ऑयलमील की मांग घटी
★ निर्यात प्रतिबंध और गेहूं ब्रान की मांग में गिरावट के बीच गेहूं प्रसंस्करण उद्योग ने गेहूं उत्पादों पर लगे निर्यात प्रतिबंध को तुरंत हटाने की मांग की है।
★ DDGS की बढ़ती आपूर्ति और लोकप्रियता ने सिर्फ सोयामील उद्योग को ही नहीं, बल्कि गेहूं ब्रान उत्पादकों को भी प्रभावित किया है।
★ मांग घटने से ब्रान की कीमतों में भारी गिरावट आई।
★ देशभर में मक्का से एथेनॉल उत्पादन बढ़ने के साथ DDGS का उत्पादन भी तेजी से बढ़ा है। यह उत्पादन सरकार के वर्ष 2025 तक 20% एथेनॉल ब्लेंडिंग लक्ष्य को पूरा करने के प्रयासों के तहत हुआ है।
★ 2024-25 एथेनॉल सप्लाई ईयर (नवंबर–अक्टूबर) में लगभग 6.50 अरब लीटर एथेनॉल अनाजों से उत्पादित होगा, जिसमें प्रमुख हिस्सा मक्का का होगा, जबकि गन्ने से केवल 2.50 अरब लीटर एथेनॉल बनने का अनुमान है।
★ 2024-25 खाद्य तेल वर्ष (नवंबर–अक्टूबर) में अनुमानित 73-74 लाख टन सोयामील मांग के मुकाबले वास्तविक खपत घटकर लगभग 66 लाख टन रह गई है।
★ यानी सोयामील की मांग में लगभग 7–8 लाख टन की गिरावट दर्ज की गई है।
★ DDGS धीरे-धीरे चारे में इस्तेमाल होने वाले अन्य उत्पादों को प्रभावित कर रहा है।