जीएसटी सुधार: इस हफ्ते बैठक करेगा मंत्रियों का समूह, दिवाली से पहले लागू करने की तैयारी

18-Aug-2025 09:50 AM

जीएसटी सुधार: इस हफ्ते बैठक करेगा मंत्रियों का समूह, दिवाली से पहले लागू करने की तैयारी
★ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जीएसटी सुधारों की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि इससे आम आदमी, किसानों, मध्यम वर्ग और एमएसएमई को राहत मिलेगी।
★ GoM जिसमें केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक के मंत्री शामिल हैं – इस हफ्ते करेंगे बैठक।
★ वित्त मंत्रालय के आंतरिक विश्लेषण के मुताबिक, प्रस्तावित दो-स्लैब संरचना (5% और 18%) से जीएसटी संग्रह मौजूदा स्तर से कम नहीं होगा। रोज़मर्रा की वस्तुएं और किसानों व छोटे उद्यमियों से जुड़ी सामग्रियां 5% जीएसटी में आएंगी, जबकि अन्य पर 18% टैक्स लगेगा।
★ प्रस्तावित सुधारों में प्री-फिल्ड रिटर्न, तेज़ ऑटोमैटिक रिफंड, आसान पंजीकरण और नोटिस प्रक्रिया को सरल बनाने जैसे कदम शामिल हैं। सरकार का मानना है कि इससे अनुपालन बढ़ेगा, विवाद घटेंगे और राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।