जून के फ्री सेल कोटे पर चीनी मिलों का ध्यान केन्द्रित

27-May-2025 08:08 PM

नई दिल्ली। अप्रैल और मई के लिए सरकार ने 23.50-23.50 लाख टन चीनी की घरेलू बिक्री का मासिक कोटा जारी किया था जो घरेलू मांग के लगभग अनुरूप रहा और इसलिए इसकी कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया।

अब अगले एक-दो दिन में जून माह के लिए चीनी का फ्री सेल कोटा घोषित होने वाला है जिस पर मिलर्स और व्यापारियों का ध्यान केन्द्रित है।

उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मकाल का महीना होने के बावजूद अप्रैल-मई के दौरान चीनी में जोरदार औद्योगिक मांग नहीं देखी गई और आम घरेलू खपत भी सामान्य ही रही।

अब देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो चुका है और जून में यह अधिकांश राज्यों में पहुंच जाएगा। बारिश के दिनों में इसका कारोबार आंशिक रूप से प्रभावित हो सकता है। जुलाई-अगस्त के दौरान देश में सर्वाधिक वर्षा होती है और कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं।

2024-25 के लिए गन्ना की क्रशिंग एवं चीनी के उत्पादन का अभियान खत्म हो चुका है और अब अक्टूबर 2025 में नया मार्केटिंग सीजन आरंभ होगा।

इस बीच जुलाई से सितम्बर 2025 के दौरान दक्षिणी कर्नाटक एवं तमिलनाडु में गन्ना क्रशिंग का विशेष अभियान शुरू हो सकता है जिसमें 3.00-3.50 लाख टन चीनी के उत्पादन का अनुमान लगाया जा रहा है।

इसे मिलाकर 2024-25 के मार्केटिंग सीजन की सम्पूर्ण अवधि के दौरान चीनी का कुल घरेलू उत्पादन 261 लाख टन के आसपास पहुंचने की उम्मीद है जो 2023-24 सीजन के सकल उत्पादन 319 लाख टन से 58 लाख टन कम है। उद्योग के पास चीनी का सीमित स्टॉक है और अभी कई महीनों की खपत बाकी है।

नई चीनी नवम्बर से आनी शुरू होगी। अगले सीजन में चीनी का बेहतर उत्पादन होने के आसार हैं। जून का कोटा सामान्य रहने की संभावना है।