कई राज्यों में चावल की सरकारी खरीद में हुई अच्छी बढ़ोत्तरी

02-Jul-2025 05:21 PM

नई दिल्ली। केन्द्रीय पूल के लिए 2023-24 के सम्पूर्ण मार्केटिंग सीजन में 525.48 लाख टन चावल की खरीद हुई थी जो 2024-25 के वर्तमान मार्केटिंग सीजन में 1 प्रतिशत सुधरकर 531.13 लाख टन पर पहुंच गई।

आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान चावल की सरकारी खरीद पश्चिम बंगाल में 16.79 लाख टन से बढ़कर 19.91 लाख टन, उड़ीसा में 48.20 लाख टन से बढ़कर 51.30 लाख टन, आंध्र प्रदेश में 20.38 लाख टन से बढ़कर 24.63 लाख टन तथा तमिलनाडु में 16.79 लाख टन से बढ़कर 24.37 लाख टन पर पहुंच गया। 

इसके अलावा चावल की खरीद 2023-24 की तुलना में 2024-25 सीजन के दौरान तेलंगाना में 63.86 लाख टन से बढ़कर 71.25 लाख टन, बिहार में 20.63 लाख टन से उछलकर 26.28 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 36.05 लाख टन से सुधरकर 38.66 लाख टन तथा मध्य प्रदेश में 28.25 लाख टन से सुधरकर 29.16 लाख टन पर पहुंच गई।

ज्ञात हो कि भारतीय खाद्य निगम एवं उसकी सहयोग प्रांतीय एजेंसियों द्वारा आवक की उपरोक्त मात्रा के समतुल्य धान की खरीद की गई और इसके लिए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का भुगतान किया गया। 

लेकिन पंजाब, हरियाणा एवं छत्तीसगढ़ जैसे महत्वपूर्ण योगदानकर्ता राज्यों में चावल की सरकारी खरीद में गिरावट दर्ज की गई। समीक्षाधीन सीजन के दौरान पंजाब में चावल की खरीद 124.31 लाख टन से 6.6 प्रतिशत गिरकर 116.13 लाख टन, छत्तीसगढ़ में 83 लाख टन से घटकर 70 लाख टन तथा हरियाणा में 39.49 लाख टन से फिसलकर 36.17 लाख टन पर अटक गई।

उल्लेखनीय है कि 2024-25 के मार्केटिंग सीजन हेतु पंजाब में 124 लाख टन तथा हरियाणा में 40 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

छत्तीसगढ़ में खरीद की प्रक्रिया 31 जनवरी को समाप्त हो गई थी। रबी मार्केटिंग सीजन के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर 71.70 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य नियत किया गया था।