निजामाबाद के वेयर हाउस में मौजूद 2000 टन घटिया क्वालिटी की हल्दी का स्टॉक हटाने की मांग

20-Aug-2025 12:26 PM

इरोड। हाल ही में देश के प्रमुख व्यापारिक केन्द्रों के कारोबारियों के एक दल ने निजामाबाद के एक मान्यता प्राप्त वेयर हाउस में घटिया क्वालिटी की हल्दी के स्टॉक का भंडारण होने की खबर के बाद वहां जाकर इसका भौतिक सत्यापन किया।

इस दल में पाया कि एनसीडीईएक्स द्वारा मान्यता प्राप्त उस वेयर हाउस में 2000 टन हल्दी का ऐसा स्टॉक मौजूद है जिसकी क्वालिटी बेहद खराब है लेकिन इसकी पैकिंग पर निजामाबाद मूल का लेबल लगा हुआ है

और उसे किसी जांच-पड़ताल के बगैर वेयर हाउस में भंडारित करने की अनुमति दे दी गई। इस घटिया क्वालिटी की हल्दी का उपयोग वायदा कारोबार के तहत डिलीवरी देने में किया जाना है।

चूंकि इसका दाम काफी नीचे है इसलिए हल्दी का वायदा भाव इससे प्रभावित हो रहा है जिससे अच्छी क्वालिटी के उत्पाद का कारोबार करने वाले व्यापारियों को भारी वित्तीय नुकसान होने की आशंका है।

इरोड टर्मरिक मर्चेंट्स एसोसिएशन ने सेबी, एनसीडीईएक्स तथा केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय सहित अन्य सम्बद्ध पक्षों को पत्र भेजकर निजामाबाद के वेयर हाउस में भंडारित घटिया क्वालिटी की इस 2000 टन हल्दी के स्टॉक को तत्काल वहां से हटाने का आग्रह करते हुए कहा है कि नकली टैग के साथ इस हल्दी को किसी भी शर्त पर बाजार में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। 

एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि चुनिंदा व्यापारियों के एक ग्रुप द्वारा आसाम, दुग्गीराला एवं मराठवाड़ा संभाग से घटिया क्वालिटी की हल्दी मंगाकर उसे निजामाबाद मूल का बताया गया

और फिर उसे निजामाबाद के उस वेयर हाउस में भंडारित किया गया जिसे एनसीडीईएक्स ने वायदा अनुबंध के तहत डिलीवरी देने की मान्यता प्रदान की है। 

इस घटिया क्वालिटी की हल्दी के स्टॉक के विरोध में महाराष्ट्र के हिंगोली, सांगली, बसमत, नांदेड एवं वाशिम सहित कुछ अन्य जिलों में हल्दी व्यापारियों ने मंडी को या तो बंद कर दिया है या बंद करने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि वेयर हाउस में भंडारण से पूर्व हल्दी की गुणवत्ता की गहन जांच-पड़ताल की जानी चाहिए।