सोया बाजार रिपोर्ट

03-Jul-2025 08:41 AM

सोया बाजार रिपोर्ट
मंडियों में सोया की कीमतें
(भाव रुपए प्रति क्विंटल में)
लातूर
02.07.2024-4400/4650
02.05.2025-4000/4350
02.06.2025-4100/4400
02.07.2025-4000/4325
★ ठीक इसी तरह अन्य मंडियों में भो सोया में इसी तरह का ट्रेंड देखा गया।
★ गत वर्ष से अब तक सोया के भाव 300-400 रुपए प्रति क्विंटल घटे।
★ मध्य प्रदेश सोया प्लांट औसत भाव जो 02.07.2024 को 4475/4625 रुपए थे घटकर 02.07.2025 को 4350/4375 रुपए प्रति क्विंटल पर आये।
★ सोया रिफाइंड की कीमतों में देखी गयी बढ़त। 02.07.2024 को मध्य प्रदेश सोया रिफाइंड औसत भाव 955/980 रुपए प्रति 10 किलो थे जो 1 साल में अब तक (02.07.2025 तक) बढ़कर 1168/1185 रुपए प्रति 10 किलो पर आये। कीमतें बढ़ने का कारण विदेशों में तेलों की कीमतें बढ़ना है।
★ आयात शुल्क में की गयी कटौती के बाद रिफाइंड और क्रूड तेल के भावों के बीच अंतर बढ़ा जिससे भविष्य में क्रूड तेलों का आयात बढ़ेगा।
★ विदेशों से बड़ी मात्रा में हो रहे तेलों के आयात के साथ-साथ DDGS की वजह से सोयामील की घटी खपत से क्रशिंग मांग बेहद कमजोर पड़ी जिसका असर साफ़तौर पर कीमतों पर पड़ा।
★ आई ग्रेन इंडिया का मानना है कि DDGS के कारण सोया की क्रशिंग डिमांड निकलने की उम्मीद कम।
★ कीमतों में विशेष बदलाव आने की उम्मीद कम।
★ चालू सीजन में सोया बिजाई पर भी इसका असर पड़ सकता है।