तेलंगाना में मानसून के जल्दी पहुंचने से किसानों को राहत

27-May-2025 06:04 PM

हैदराबाद। तीन वर्षों के अंतराल के बाद इस बार तेलंगाना में नियत समय से पूर्व दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने से किसानों को काफी राहत मिल रही है। राज्य के कई भागों में मानसून की अच्छी बारिश होने लगी है जिससे किसानों को खासकर वर्षा पर आश्रित क्षेत्रों में खरीफ फसलों की बिजाई करने में सहायता मिल रही है। तेलंगाना में खरीफ सीजन के दौरान धान और कपास की खेती बड़े पैमाने पर होती है जबकि-दलहन, तिलहन एवं मोटे अनाजों की भी अच्छी बिजाई की जाती है।

प्राप्त सूचना के अनुसार तेलंगाना में किसानों ने कपास, मक्का तथा उड़द की बिजाई आरंभ कर दी है धान की रोपाई के लिए किसान कुछ और दिनों तक इंतजार कर सकते हैं क्योंकि उसके लिए खेतों में पानी जमा होना आवश्यक है। पहले धान की नर्सरी लगाई गई और इसका पौधा अभी रोपाई के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हो पाया है। 

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान तेलंगाना के विभिन्न भागों में हल्की से मध्यम बारिश  होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।

यह बारिश खेतों की मिटटी में नमी का अंश बढ़ाएगी और इससे किसानों को धान को छोड़कर अन्य खरीफ फसलों की बिजाई करने में सहूलियत होगी। इस अवधि के दौरान राज्य में उच्चतम तापमान भी सामान्य औसत से 5-7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने तेलंगाना के कई जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना भी व्यक्त की है जिसमें विकाराबाद, सांगारेड्डी, मेडक, कामारेड्डी, महबूबनगर, नगरकुर्नूल, वानापार्थी, नारायणपेट तथा जो गुलम्बा गढ़वाल आदि शामिल हैं।

इसके फलस्वरूप किसानों को खरीफ फसलों की खेती के लिए मानसूनी वर्षा के आगमन का लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कृषि आयुक्त ने अधिकारियों से कहा है कि फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशंस (एफपीओ) को मिटटी परीक्षण का उपकरण उपलब्ध करवाया जाए ताकि किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य की जानकारी मिल सके। इसके अलावा राज्य के प्रत्येक गांव में कम से कम तीन किसानों को मौलिक बीज की आपूर्ति के लिए भी कहा गया है।