अर्जेन्टीना में सोया उत्पादों एवं अनाजों पर निर्यात शुल्क में बढ़ोत्तरी

02-Jul-2025 12:30 PM

ब्यूनस आयर्स। लैटिन अमरीकी देश- अर्जेन्टीना में सोयाबीन, सोया तेल, सोयामील, मक्का तथा गेहूं जैसे कृषि उत्पादों पर निर्यात शुल्क में वृद्धि कर दी गई है और यह नया शुल्क 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गया है।

इसके तहत सोयाबीन पर निर्यात शुल्क को 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 33 प्रतिशत, सोयाबीन तेल और सोयामील पर 24.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत तथा मक्का एवं गेहूं पर निर्यात शुल्क को 9.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।

इससे उद्योग- व्यापार क्षेत्र हैरान है क्योंकि पिछले साल के मुकाबले इस बार वहां इन सभी उत्पादों का उत्पादन बेहतर होने के आसार हैं। 

उल्लेखनीय है कि अर्जेन्टीना की मौजूदा सरकार ने पहले उपरोक्त कृषि उत्पादों पर निर्यात शुल्क में क्रमिक रूप से कटौती करने का वादा किया था और कहा था कि सरकार का इरादा निर्यात शुल्क को धीरे-धीरे घटाकर पूरी तरह खत्म करने का है।

लेकिन शुरूआती कटौती के बाद निर्यात शुल्क को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है जिससे वैश्विक निर्यात बाजार में इसकी प्रतिस्पर्धी क्षमता घट जाएगी।

इस नई वृद्धि के साथ उपरोक्त उत्पादों पर निर्यात शुल्क बढ़कर उसी स्तर पर पहुंच गया है जो नई सरकार के सत्ता में आने के समय लागू था। सरकार ने शिपमेंट बढ़ाने के लिए पहले निर्यात शुल्क में कटौती की थी मगर अब राजस्व बढ़ाने के लिए निर्यात शुल्क को पुनः पुराने स्तर पर पहुंचा दिया है। 

अर्जेन्टीना सोयाबीन के उत्पादन एवं निर्यात में तीसरे नम्बर पर तथा सोया तेल एवं सोयामील के निर्यात में प्रथम स्थान पर रहता है। वह मक्का का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक तथा चौथा सबसे प्रमुख उत्पादक देश है। इसके आलावा वह गेहूं के निर्यात में भी दुनिया के सात शीर्ष देशों की सूची में शामिल है। 

इस लैटिन अमरीकी देश में सोयाबीन एवं मक्का की नई फसल की कटाई-तैयारी समाप्त हो चुकी है मगर किसानों की बिक्री की गति धीमी देखी जा रही है इसके बावजूद अर्जेन्टीना से जून में 61 लाख टन सोयाबीन एवं इसके उत्पादों का शानदार निर्यात हो गया जो पंचवर्षीय औसत शिपमेंट 50 लाख टन से 22 प्रतिशत अधिक था।

निर्यात शुल्क बढ़ने की संभावना से अर्जेन्टीना में जून के शुरूआती 18 दिनों में सोयाबीन की बिक्री में दोगुनी बढ़ोत्तरी हो गई। लेकिन अब पुनः बिक्री की गति धीमी पड़ जाने की संभावना है।