बेहतर मांग से इलायची का भाव मजबूत रहने के आसार

23-Jul-2025 05:53 PM

नई दिल्ली। केरल तथा तमिलनाडु जैसे दक्षिण भारतीय राज्य में छोटी (हरी) इलायची तथा पूर्वोत्तर भागों में बड़ी (काली) इलायची के नए माल की तुड़ाई-तैयारी का सीजन आरंभ हो गया है लेकिन मानसूनी बारिश के कारण छोटी इलायची की तुड़ाई फिलहाल लगभग रुकी हुई है। उधर सिक्किम, मेघालय, आसाम, अरुणाचल प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र में बड़ी इलायची की फसल परिपक्व होने लगी है। 

पिछले दिन आयोजित एक नीलामी में लगभग 47 टन छोटी इलायची की खेती का ऑफर दिया गया और खरीदारों ने इसकी लिवाली में अच्छी दिलचस्पी भी दिखाई। इसके फलस्वरूप औसत नीलामी मूल्य सुधरकर 2908 रुपए प्रति किलो से कुछ ऊपर पहुंच गया।

इससे पूर्व की नीलामी में छोटी इलायची का औसत मूल्य 2559.63 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया था। केरल के प्रमुख उत्पादक जिलों में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश होने के कारण इलायची की तुड़ाई-तैयारी में देर हो रही है।

उम्मीद है कि अगले महीने से इसकी रफ्तार बढ़ जाएगी। तेज हवा एवं मूसलाधार वर्षा से कहीं-कहीं फसल को थोड़ा-बहुत नुकसान होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। 

जहां तक बड़ी इलायची का सवाल है तो इसकी नई फसल की तुड़ाई-तैयारी मध्य अगस्त से आरंभ होने की उम्मीद है। प्रमुख उत्पादक राज्यों में इस बार बारिश की स्थिति सामान्य रही है जिससे कुल मिलाकर उत्पादन संतोषजनक हो सकता है।

प्रमुख नीलामी केन्द्रों में हाल के सप्ताहों में कारोबारी गतिविधियां सुस्त रही है इसलिए दिसावरी व्यापारियों को सही मार्गदर्शन नहीं मिल रहा है। अगस्त में त्यौहारी सीजन का औपचारिक शुभारंभ हो जाएगा और तब छोटी-बड़ी इलायची की घरेलू मांग क्रमिक रूप से बढ़ने लगेगी।

इसे देखते हुए बाजार में चहल-पहल बढ़ने की उम्मीद है। उत्पादक केन्द्रों में पुराने माल का स्टॉक कम है इसलिए नए माल की आवक शुरू होने तक भाव मजबूत रह सकते हैं।