चीन की कमजोर मांग से कनाडाई मटर के निर्यात में कमी
23-Jul-2025 04:40 PM

विनीपेग। हालांकि 2024-25 के मौजूदा मार्केटिंग सीजन (अगस्त-जुलाई) के दौरान कनाडा से भारत-बांग्ला देश एवं पाकिस्तान को अच्छी मात्रा में मटर का निर्यात किया गया लेकिन चीन की कमजोर मांग के कारण कुल शिपमेंट 2023-24 की तुलना में घटकर 23 लाख टन रह जाने की संभावना है।
चीन कनाडाई मटर का एक प्रमुख खरीदार रहा है। कनाडा में मटर की आपूर्ति एवं उपलब्धता तो 2023-24 सीजन के लगभग बराबर रही मगर निर्यात में कमी आने से इसका बकाया अधिशेष स्टॉक बढ़ जाएगा। इसके फलस्वरूप औसत मूल्य भी कुछ नीचे रहा।
2023-24 के मार्केटिंग सीजन में पीली मटर का भाव हरी मटर से औसतन 185 डॉलर नीचे था जबकि 2024-25 के सीजन में 205 डॉलर प्रति टन नीचे हो गया। हरी मटर की तुलना में पीली मटर का दाम काफी घट गया क्योंकि इसकी निर्यात मांग कमजोर रही।
जून 2025 के दौरान कनाडा के सस्कैचवान प्रान्त में पीली मटर के दाम में 20 डॉलर प्रति टन तथा हरी मटर के मूल्य में 15 डॉलर प्रति टन की गिरावट दर्ज की गई।
कनाडा के कृषि विभाग के अनुसार पिछले साल के मुकाबले चालू वर्ष के दौरान मटर का घरेलू उत्पादन क्षेत्र 9 प्रतिशत बढ़कर 14.20 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया। कई अन्य फसलों की तुलना में मटर की खेती से किसानों को अधिक आमदनी प्राप्त हुई।
कनाडा में मटर का उत्पादन क्षेत्र 51 प्रतिशत सस्कैचवान में 43 प्रतिशत अल्बर्टा में तथा शेष 6 प्रतिशत अन्य राज्यों में रहा। हालांकि वहां मौसम की हालत पूरी तरह अनुकूल नहीं होने से मटर की औसत उपज दर में कुछ गिरावट आने की आशंका है लेकिन बिजाई क्षेत्र में अच्छी बढ़ोत्तरी होने से इसका कुल उत्पादन बढ़कर 32 लाख टन पर पहुंच जाने का अनुमान है।
पिछले बकाया स्टॉक के साथ 2025-26 के मार्केटिंग सीजन के दौरान कनाडा में मटर की कुल उपलब्धता सुधरकर 36.50 लाख टन पर पहुंचने की उम्मीद है जिससे निर्यात के लिए ज्यादा स्टॉक मौजूद रहेगा।
लेकिन कृषि विभाग ने मटर का निर्यात 2024-25 सीजन के 23 लाख टन से घटकर 2025-26 के सीजन में 20 लाख टन पर सिमट जाने का अनुमान लगाया है। भारत चीन और बांग्ला देश इसके तीन प्रमुख खरीदार रह सकते हैं। निर्यात घटने पर कनाडा में मटर का बकाया स्टॉक लगभग 10 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है।