चीनी से एथनॉल उत्पादन बढ़ाने पर सरकार का जोर, पर फैसला कीमत और उत्पादन पर निर्भर
18-Aug-2025 09:37 AM

चीनी से एथनॉल उत्पादन बढ़ाने पर सरकार का जोर, पर फैसला कीमत और उत्पादन पर निर्भर
★ भारतीय चीनी मिल संघ (ISMA) ने 2025-26 2025-26 सीजन में 50 लाख टन तक चीनी एथनॉल के लिए डाइवर्ट करने का लक्ष्य रख रही है। लेकिन उद्योग का कहना है कि वास्तविक डाइवर्जन चीनी उत्पादन और एथनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी पर निर्भर करेगा। अभी एथनॉल की दरें दो साल से लगभग स्थिर हैं।
★ उद्योग संगठन लंबे समय से एथनॉल की कीमत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वर्तमान में सी-हैवी गुड़ से बना एथनॉल ₹57.97/लीटर, बी-हैवी से ₹60.73/लीटर और गन्ना रस से ₹65.61/लीटर पर तय है।
★ 2024-25 में अपेक्षा से कम 34 लाख टन चीनी एथनॉल में इस्तेमाल की गई।
★ तेल कंपनियों ने इस सीजन 11.26 अरब लीटर एथनॉल के ऑर्डर दिए हैं, जिसमें 69% अनाज और 31% चीनी आधारित फीडस्टॉक्स से आएगा।