साप्ताहिक समीक्षा- मूंगफली

27-Sep-2025 08:13 PM

गुजरात में नई मूंगफली की जोरदार- यूपी में बाजार नरम 

नई दिल्ली। सबसे प्रमुख उत्पादक प्रान्त- गुजरात में खरीफ कालीन मूंगफली के नए माल की जोरदार आवक होने लगी है जबकि अगले महीने से इसकी रफ्तार और भी बढ़ सकती है। 
आवक 
20-26 सितम्बर वाले सप्ताह के दौरान मूंगफली की आवक बढ़ते हुए गुजरात के गोंडल में 35 हजार बोरी तथा राजकोट में 40 हजार बोरी पर पहुंच गई। लेकिन कारोबार सामान्य होने से इसका भाव क्रमश: 4750/6250 रुपए प्रति क्विंटल तथा 5000/6000 रुपए प्रति क्विंटल के पुराने स्तर पर ही स्थिर रहा। 
राजस्थान 
राजस्थान के बीकानेर में 5000 रुपए प्रति क्विंटल तथा महाराष्ट्र के सोलापुर में 6800 रुपए प्रति क्विंटल के मूल्य स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी में इसका भाव 100 रुपए बढ़कर 4200/4800 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा जबकि महोबा में 200 रुपए घटकर 4000/4600 रुपए एवं मऊरानीपुर में 75 रुपए गिरकर 4400/4675 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। 
मूंगफली दाना  
छिलका रहित मूंगफली दाने में कारोबार सुस्त रहने से कीमतों में स्थिरता देखी गई लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर में 50/60 काउंट एवं 60/70 काउंट वाले दाने का दाम 300-300 रुपए घटकर क्रमश: 10200 रुपए प्रति क्विंटल एवं 9500 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। 
मूंगफली तेल 
जहां तक लूज रूप में मूंगफली तेल की बात है तो कारोबार सुस्त रहने से राजकोट, गोंडल, जूनागढ़ एवं जामनगर में इसका भाव 35 रुपए घटकर 1275/1290 रुपए प्रति 10 किलो रह गया। इसी तरह राजकोट में 15 किलो वाले तेलिया टीन का दाम भी 20 रुपए गिरकर 2100 रुपए पर आ गया। अहमदाबाद, बीकानेर तथा नेवाई / टोंक में भी मूंगफली तेल नरम रहा। 
ब्रांडेड तेल 
उधर कोटा में ब्रांडेड मूंगफली तेल की कीमत 50 रुपए घटकर 2300 रुपए प्रति टीन (15 लीटर) पर आ गई। नए माल की आहट से कीमतों पर दबाव पड़ने लगा है। फिल्टर्स मूंगफली तेल का दाम जयपुर एवं नेवाई में कमजोर देखा गया खरीदारों को आगे इसमें और भी नरमी आने की संभावना है जिससे इसकी खरीद में इसकी दिलचस्पी घट रही है। 
ऑयल केक 
बीकानेर में सुस्त कारोबार के कारण मूंगफली ऑयल केक का मूल्य 4000 रुपए घटकर 23000/28000 रुपए प्रति टन रह गया।