साप्ताहिक समीक्षा-मसूर

27-Sep-2025 08:36 PM

ग्राहकी का अभाव बना रहने से मसूर में मंदा

मुम्बई। चालू सप्ताह के दौरान भी मसूर की कीमतों में गिरावट का रुख बना रहा। बाजार में मसूर दाल की मांग में लगातार कमी बनी हुई है, जिससे दाल मिलर्स की लिवाली सीमित देखी जा रही है। मांग के अभाव में मिलर्स और व्यापारियों द्वारा खरीदी में रुचि न दिखाने के कारण कीमतों पर दबाव बना हुआ है। थोक बाजारों में भी सौदों की संख्या कम रही, जिससे मसूर की भाव स्थिर न होकर धीरे-धीरे कमजोर होते जा रहे है। पश्चिमी कनाडा की मंडियों में मसूर का कारोबार सुस्त है। कमजोर निर्यात मांग के कारण खरीदार लिवाली में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि नई फसल की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन ग्रेड-वार उपलब्धता को लेकर स्थिति साफ नहीं है। भारत, तुर्की और यूएई जैसे प्रमुख बाजारों में फिलहाल कनाडाई मसूर की मांग कमजोर बनी हुई है, जबकि रूस और अमेरिका में नया माल आने लगा है। ऑस्ट्रेलिया से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा ने भी दबाव बढ़ा दिया है, जहां मसूर उत्पादन 34% बढ़कर 17 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है। 
आयतको की बिकवाली  का दबाव बढ़ने व लिवाली कमजोर पड़ने से चालू साप्ताह के दौरान आयातित मसूर की कीमतों में 75/100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और सप्ताहंत में भाव मुंद्रा 5850 रुपए हजीरा 5900/5925 रुपए व कंटेनर कनाडा 6050 रुपए व ऑस्ट्रेलिया 6100 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। इसी प्रकार कोलकाता मसूर की कीमतों में भी इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में ऑस्ट्रेलिया 6100 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। 
दिल्ली 
स्टाकिस्टों व दाल मिलर्स की मांग शांत पड़ने से दिल्ली छोटी मसूर की कीमतों में छोटी 100 रुपए व देसी बड़ी में 50 प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में छोटी कोटा 8250/8300 रुपए ,बूंदी 8550/8600 रुपए उत्तरप्रदेश  8650/8700 रुपए व देसी बड़ी 6650/6675 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। 
मध्य प्रदेश 
बिकवाली का दबाव बढ़ने व लिवाली सुस्त पड़ने से इस सप्ताह मध्य प्रदेश मसूर की कीमतों में 100/200 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी देखी गयी और इस मंदी के साथ सप्ताहांत में भाव अशोकनगर 6000/6050 रुपए बीना 6000/6400 रुपए गंजबासोदा 6000/6300 रुपए सागर 5800/6200 रुपए दमोह 600/6500 रुपए इंदौर 6050 रुपए करेली 5500/6507 रुपए व कटनी 6600 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। 
उत्तर प्रदेश  
लिवाली कमजोर पड़ने से इस  साप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश की छोटी मसूर की कीमतों में 200 रुपए व मोटी मसूर में 100 प्रति क्विंटल की मंदी दर्ज की गयी और इस मंदी के साथ भाव सप्ताहांत में बरेली छोटी 8800 रुपए मोटी 6650 रुपए ललितपुर मोटी 5800/6000 रुपए छोटी 7800/8000 रुपए व उरई 5500/6100 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी । 
अन्य 
चौतरफा गिरावट  के असर व मांग कमजोर पड़ने से  बिहार मसूर की कीमतों में इस साप्ताह 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में बाढ़ 7300 रुपए खुशरूपुर 7200 रुपए व मोकामा 7300 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। इसी प्रकार रायपुर मसूर की कीमतों में भी इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विंटल घटकर सप्ताहंत में भाव 6250 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी ।  
मसूर दाल 
मांग सुस्त बनी रहने चालू साप्ताह के दौरान मसूर दाल की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गयी और इस गिरावट  के साथ सप्ताहांत में भाव इंदौर 7300 रुपए बाढ़ 8200/8500 रुपए, खुशरुपुर 8100/8400 रुपए, मोकामा 8200/8500 रुपए चंदौसी 8500/9500 रुपए व हैदराबाद 7800 रुपए प्रति क्विंटल रह  गयी।