सीसीआई ने मौजूदा सीजन में खरीदी गई कपास का आधे से अधिक हिस्सा बेचा
08-Jul-2025 09:20 AM

सीसीआई ने मौजूदा सीजन में खरीदी गई कपास का आधे से अधिक हिस्सा बेचा
★ CCI ने मौजूदा सीजन में रिकॉर्ड 100 लाख गांठ (1 गांठ = 170 किग्रा) कपास की खरीद की है, जिसमें से 56.34 लाख गांठ कपास अब तक बेच दी गई है।
★ सूत्रों के अनुसार सीसीआई के पास अब भी करीब 43 लाख गांठ मौजूदा सीजन की कपास शेष है, जबकि पिछले सीजन का अधिकांश स्टॉक पहले ही बिक चुका है।
★ इस सीजन में भारत का कपास उत्पादन 327 लाख गांठ से घटकर 301 लाख गांठ रहने का अनुमान है। इसके बावजूद, बाजार में कपास की कीमतें कमजोर बनी हुई हैं। कमजोर उपभोक्ता मांग और कीमतों में असमानता के कारण घरेलू कपास की खरीद में दिलचस्पी घटी।