भारत से ग्वारगम निर्यात

08-Jul-2025 10:10 AM

भारत से ग्वारगम निर्यात
★ भारत का ग्वारगम निर्यात 2025 की पहली तिमाही में 5% बढ़कर 57,160 मीट्रिक टन पहुंचा
★ इस निर्यात में से अमेरिका की हिस्स्सेदारी 31%, जर्मनी की 11% और रूस की 10% रही।
★ भारत दुनिया का सबसे बड़ा ग्वारगम निर्यातक है, जिसका उपयोग खाद्य उद्योग, तेल ड्रिलिंग और फार्मा सेक्टर में व्यापक रूप से होता है।
★ देखना होगा की भारत और अमेरिका की सरकार के बिच ट्रेड एग्रीमेंट पर क्या निर्णय लिया जाता है।