सोयाबीन रकबे में 5% की गिरावट की संभावना, किसान मक्का और अरहर की ओर शिफ्ट: SOPA प्राम्भिक अनुमान
01-Jul-2025 08:57 AM

सोयाबीन रकबे में 5% की गिरावट की संभावना, किसान मक्का और अरहर की ओर शिफ्ट: SOPA प्राम्भिक अनुमान
★ इस खरीफ सीजन में सोयाबीन का कुल रकबा करीब 5% घट सकता है। बीते दो वर्षों में कम कीमतों के कारण किसान मक्का, तुवर और कपास जैसी वैकल्पिक फसलों की ओर रुख कर रहे हैं।
★ SOPA के अनुसार पिछले साल देशभर में 117.48 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई हुई थी, जबकि इस वर्ष 30 जून तक लगभग 42.98 लाख हेक्टेयर में ही बुवाई हुई है। अंतिम आंकड़े बुवाई पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होंगे।
★ 2025 खरीफ के लिए सरकार ने सोयाबीन का एमएसपी रुपए 5,328 प्रति क्विंटल घोषित किया है, जो पिछले साल से रुपए 436 अधिक है।
★ मंडियों में वर्तमान में भाव रुपए 3,800 से रुपए 4,350 प्रति क्विंटल के बीच चल रहे हैं, जो एमएसपी से काफी कम हैं।
★ SOPA का अनुमान है कि खरीफ 2024 में सोयाबीन उत्पादन 125 लाख टन रहा था।
★ देशभर में बुवाई का कार्य 15 जुलाई तक पूरा होने की संभावना है।