साप्ताहिक समीक्षा-चना

31-Jan-2026 08:48 PM

चना बाजार में मजबूती का रुख, लिवाली से कीमतों को समर्थन  

नई दिल्ली। घटे भावो पर बिकवाली शांत पड़ने व लिवाली बढ़ने  से चालू साप्ताह के दौरान चना की कीमतों में  रहा। दाल मिलर्स व स्टाकिस्टों की मांग  बनी रहने से बढ़ती कीमतों को समर्थन मिल रहा। उत्पादक मंडियों में चना की आवक अपेक्षाकृत सीमित बनी हुई है। कई प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में किसानों द्वारा मौजूदा भावों को देखते हुए माल रोककर रखने की प्रवृत्ति देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर, पोर्ट्स पर भी आयातित चना की उपलब्धता सीमित बनी हुई है। आयात लागत ऊंची रहने और लॉजिस्टिक चुनौतियों के चलते बाजार में सस्ते आयात का दबाव फिलहाल कम नजर आ रहा है। इससे घरेलू चना की कीमतों को अतिरिक्त समर्थन मिल रहा है। दाल मिलों और स्टॉकिस्टों की ओर से नियमित मांग बनी हुई है। खासकर त्योहारी एवं आगामी मांग को ध्यान में रखते हुए दाल मिलर्स अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए निचले स्तरों पर खरीद को प्राथमिकता दे रहा है। इससे बाजार में लिवाली का माहौल मजबूत हुआ है। दाल मिलर्स की लिवाली बढ़ने से दिल्ली चना की कीमतों में इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त देखी गयी और इस बढ़त  के साथ भाव सप्ताहंत में मध्य प्रदेश लाइन 5850/5875 रुपए व राजस्थान लाइन 5925/5950 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। 
पोर्ट 
उपलब्धता सिमित बनी रहने  व आयातकों की बिकवाली कमजोर पड़ने से इस साप्ताह आयातित चना में 75/100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखी गयी। और इस तेजी तेजी के साथ भाव मुंबई तंज़ानिया 5525 रुपए नवाशेवा ऑस्ट्रेलिया 5725 रुपए व मुंद्रा 5625/5650 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। 
राजस्थान   
लिवाली  बढ़ने से  इस साप्ताह राजस्थान चना की कीमतों में 50/75 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त देखी गयी और इस बढ़त के साथ भाव सप्ताहांत में जोधपुर 4700/5350 रुपए जयपुर 6000 रुपए बीकानेर 5450/5500 रुपए किशनगढ़ 5000/5450 रुपए व कोटा 5000/5450 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।  
महाराष्ट्र 
दाल मिलर्स की मांग बनी रहने से चालू साप्ताह के दौरान महाराष्ट्र चना की कीमतों में 50/100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त देखी गयी और इस बढ़त  के साथ भाव सप्ताहांत में सोलापुर 5300/5900 रुपए लातूर 5800/5900 रुपए अकोला 5975 रुपए नागपुर 5950 रुपए व अहमदनगर 5600/5800 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।  
मध्य प्रदेश
लिवाली बैहतर होने से  इस साप्ताह मध्य प्रदेश चना की कीमतों में 100/175 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में अशोकनगर 5300/5500 रुपए गंजबासोदा 5200/5600 रुपए सागर 5200/5600 रुपए कटनी 6000/6050 रुपए व इंदौर 5800/6000 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। 
अन्य 
चौतरफा तेजी के समर्थन व लिवाली बढ़ने से चालू साप्ताह के दौरान कानपुर चना की कीमतों में 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त देखी गयी और इस बढ़त  के साथ भाव सप्ताहंत में 6050 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। इसी प्रकार रायपुर चना में भी इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विंटल सुधार  के साथ भाव सप्ताहंत में 5700/5900 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। 
चना दाल    
लिवाली बढ़ने से चालू साप्ताह के दौरान चना दाल की कीमतों में 100/150 रुपए क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में दिल्ली 6700/7000 रुपए भाटापरा 6950/7050 रुपए कटनी 7100 रुपए,गुलबर्गा 6800/7100 रुपए जलगांव 7050/7450 रुपए इंदौर 7000 रुपए जयपुर 6775 रुपए व कानपुर 6650/6700 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।