साप्ताहिक समीक्षा-तुवर
31-Jan-2026 08:42 PM
मजबूत मांग और सीमित आपूर्ति से तुवर बाजार में एकतरफा तेजी
मुम्बई। मांग मजबूत बनी रहने के कारण चालू साप्ताह के दौरान तुवर की कीमतों में एकतरफा तेजी का रुख देखने को मिला। बाजार में बिकवाली का दबाव शांत बना हुआ है, जबकि दाल मिलर्स और व्यापारियों की ओर से लगातार बेहतर मांग सामने आ रही है, जिससे भावों में मजबूती बनी हुई है उत्पादक मंडियों में तुवर की आवक फिलहाल सुस्त बनी हुई है। अभी तक मंडियों में आवक का कोई खास दबाव नहीं बन पाया है, जिसके चलते बाजार में उपलब्धता सीमित बनी हुई है। किसानों की ओर से मौजूदा भावों को देखते हुए बिक्री में सतर्कता बरती जा रही है, जिससे सप्लाई साइड पर कसावट बनी हुई है। कमजोर आवक के बीच स्टॉकिस्टों और दाल मिलर्स की मांग मजबूत बनी हुई है। आगामी दिनों में कीमतों में और तेजी की संभावना को देखते हुए स्टॉकिस्ट वर्ग लगातार खरीदारी कर रहा है। इस सक्रिय लिवाली से बाजार को मजबूत आधार मिल रहा है और भावों में ऊपर की ओर गति बनी हुई है। व्यापारियों के अनुसार, घरेलू मांग में स्थिरता और सीमित आपूर्ति की स्थिति ने तुवर बाजार को मजबूती प्रदान की है। जब तक मंडियों में आवक में ठोस सुधार नहीं होता, तब तक कीमतों में नरमी की संभावना कम नजर आ रही है। कुल मिलाकर, मजबूत मांग, शांत बिकवाली और सीमित सप्लाई के चलते तुवर की कीमतों को लगातार समर्थन मिल रहा है। मौजूदा हालात को देखते हुए निकट अवधि में तुवर बाजार में तेजी का रुख बने रहने की संभावना जताई जा रही है। आयातकों की बिकवाली कमजोर पड़ने व मांग मजबूत बनी रहने से मुंबई अफ्रीकन तुवर की कीमतों में इस साप्ताह 650/800 रुपए प्रति क्विंटल उछाल दर्ज किया गया और इस उछाल के साथ भाव सप्ताहंत में मोज़ाम्बिक सफ़ेद 6900/6950 रुपए गजरी 6800/6850 रुपए मटवारा 6800 रुपए मलावी 6200/6250 रुपए व सूडान 8150/8200 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। लिवाली बेहतर होने से चेन्नई तुवर लेमन में इस साप्ताह 600 रुपए प्रति क्विंटल की जोरदार तेजी के साथ भाव सप्ताहंत में 8050/8100 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
आयातित
निर्यात मांग बेहतर होने से बर्मा तुवर की कीमतों में इस साप्ताह 115 डॉलर प्रति टन का जोरदार उछाल दर्ज किया गया और इस उछाल के साथ भाव सप्ताहांत में 955 डॉलर प्रति टन हो गयी।
दिल्ली
पोर्ट की तेजी के समर्थन व मांग मजबूत बनी रहने से चालू साप्ताह के दौरान दिल्ली तुवर लेमन में 600 रुपए व देसी तुवर में भी 900 रुपए प्रति क्विंटल की जोरदार बढ़ोतरी देखी गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में लेमन 8400 रुपए व देसी 8900/9000 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
महाराष्ट्र
उत्पादक मंडियों में तुवर की उपलब्धता कमजोर पड़ने व दाल मिलर्स की मजबूत मांग के चलते इस साप्ताह महाराष्ट्र तुवर की कीमतों में 800/1000 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल दर्ज किया गया इस उछाल के साथ भाव सप्ताहांत में सोलापुर में 7300/9111 रुपये,अकोला 8900/8950 रुपये, लातूर में 8800/9120 रुपये, नागपुर में 8950/9000 रुपये, बार्शी 7500/8500 रुपये व उदगीर में 7800/8500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
कर्नाटक
आवक का दबाव न बनने व लिवाली बेहतर बनी रहने से चालू साप्ताह के दौरान कर्नाटक तुवर की कीमतों में 800/1000 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी और इस तेजी के साथ भाव सप्ताहांत में गुलबर्गा 8000/9119 रुपए रायचूर 8062/8839 रुपए बीदर 8997/9688 रुपए व तालिकोट 8350/9111 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
मध्य प्रदेश
मांग बनी रहने से मध्य प्रदेश तुवर की कीमतों में इस साप्ताह 500/750 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखी गयी और इस तेजी के साथ भाव सप्ताहांत में कटनी 8800/8900 रुपए जबलपुर 5000/8700 रुपए पिपरिया 6000/8400 रुपए व करेली 6100/9000 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
अन्य
चौतरफा तेजी के समर्थन व मांग बढ़ने से रायपुर तुवर की कीमतों में इस साप्ताह 800/900 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में 8800/9300 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। इसी प्रकार कानपुर तुवर की कीमतों में इस साप्ताह 1000 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त देखी गयी और सप्तहांत में भाव 8500 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
तुवर दाल
तुवर की तेजी के समर्थन से चालू साप्ताह के दौरान तुवर दाल की कीमतों में 1100/2000 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल दर्ज किया गया और इस उछाल के साथ भाव सप्ताहांत में दिल्ली फटका 12500/13250 रुपए, कटनी फटका 12400/12600 रुपए, अकोला 12600/13600 रुपए,लातूर फटका 12900/13100 रुपए, गुलबर्गा फटका 12000/13200 रुपए व कानपुर फटका 12200/12300 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
