तमिलनाडु में कृषि ऋण के लिए 17,000 करोड़ रुपए देने की घोषणा

25-Aug-2025 07:57 PM

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने चालू वित्त वर्ष (2025-26) के कृषि ऋण की राशि को बढ़ाकर 17,000 करोड़ रुपए निर्धारित करने की घोषणा की है जिससे किसानों को खेती-बाढ़ी के मद में आवश्यक साधनों की खरीद करने में आसानी होगी।

इसके आलावा पशु धन विकास के लिए भी 3000 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान राज्य के 17.37 लाख किसानों को 15,062 करोड़ रुपए का कर्ज वितरित किया गया था जबकि पशु धन विकास के लिए  2645 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया था जिससे 4.43 लाख पशु पालकों को फायदा हुआ था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्वयं इस दिशा में गंभीर प्रयास करते हैं। 

मुख्यमंत्री के प्रयासों का प्रतिफल यह निकला है कि किसानों को कृषि ऋण उसी दिन मंजूर हो जाता है जिस दिन वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करते हैं। यह तत्काल फसल ऋण स्कीम एक अनुकरणीय उदाहरण है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जिस दिन किसान ऑन लाइन आवेदन करते हैं उसी दिन उसके लिए प्राइमरी एग्री कल्चरल को ऑपरेटिव सोसायटीज (पैक्स) के माध्यम से ऋण मंजूर हो जाता है।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 17 अगस्त को धर्मापुरी जिले में एक पायलट आधार पर पैक्स के माध्यम से इस तत्काल फसल ऋण स्कीम की लांचिंग की थी और बाद में इसे राज्य के अन्य जिलों तक विस्तारित किया गया। ध्यान देने की बात है कि तमिलनाडु ऐसा राज्य है जहां कृषि क्षेत्र के लिए अलग से बजट पेश किया जाता है।