खरीफ 2025 बिजाई विश्लेषण- तुअर

26-Jul-2025 01:28 PM

खरीफ 2025 बिजाई विश्लेषण- तुअर
★ तुअर खरीफ मौसम की प्रमुख दलहनी फसल है और इसकी बुवाई कृषि अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाती है।*
★ कृषि मंत्रालय (GOI) के अनुसार 18 जुलाई 2025 तक देशभर में कुल 30.09 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तुअर की बुवाई हुई है, जो पिछले वर्ष की 31.70 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 1.61 लाख हेक्टेयर कम है।
~~~~~~~~~
राज्यवार आंकड़े इस प्रकार हैं:
★ आंध्र प्रदेश में 23 जुलाई 2025 तक तुअर की बुवाई 0.68 लाख हेक्टेयर हुई है, जबकि पिछले साल इसी समय तक 0.82 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। इसमें 0.14 लाख हेक्टेयर की कमी आई है।
★ गुजरात में 21 जुलाई 2025 तक 1.16 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई, जो पिछले वर्ष के 1.70 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 0.54 लाख हेक्टेयर कम है।
★ कर्नाटक में 18 जुलाई 2025 तक तुअर की बुवाई 12.22 लाख हेक्टेयर रही, जो पिछले वर्ष 14.70 लाख हेक्टेयर थी – यानी 2.48 लाख हेक्टेयर की बड़ी गिरावट।
★ महाराष्ट्र में 21 जुलाई 2025 तक तुअर की बुवाई 11.44 लाख हेक्टेयर रही, जो पिछले वर्ष 11.60 लाख हेक्टेयर थी – 0.16 लाख हेक्टेयर की हल्की गिरावट।
★ तेलंगाना एकमात्र ऐसा राज्य है जहां बुवाई में वृद्धि देखी गई। 23 जुलाई 2025 तक यहां 4.21 लाख हेक्टेयर में तुअर बोया गया, जो पिछले वर्ष के 3.65 लाख हेक्टेयर से 0.56 लाख हेक्टेयर अधिक है।
★ इन पांच प्रमुख राज्यों में कुल बुवाई 29.71 लाख हेक्टेयर रही, जो पिछले साल के 32.47 लाख हेक्टेयर से 2.76 लाख हेक्टेयर कम है।
★ कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में बुवाई में उल्लेखनीय गिरावट देखी जा सकती है जिसका असर उत्पादन पर पड़ सकता हैं। 
★ इन दोनों राज्यों में तुअर की जगह मक्का को प्राथमिकता दी गई।
★ उत्पादन आंकड़ों के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगा।