साप्ताहिक समीक्षा- मूंगफली
16-Aug-2025 05:43 PM

उत्तर प्रदेश में अच्छे कारोबार से मूंगफली के दाम में सुधार
नई दिल्ली। गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की मंडियों में भी 9-15 अगस्त वाले सप्ताह के दौरान मूंगफली की सीमित आवक हुई और कीमतों में प्राय: स्थिरता देखी गई। उत्तर प्रदेश में मूंगफली का भाव झांसी में 100 रुपए बढ़कर 4400/4900 रुपए प्रति क्विंटल, महोबा में 200 रुपए उछलकर 4500/5100 रुपए प्रति क्विंटल तथा मऊरानीपुर में 50 रुपए सुधरकर 4800/5700 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा।
आवक
इन मंडियों में मूंगफली की दैनिक आवक काफी घट गई। उधर मूंगफली का दाम गुजरात के राजकोट में 5000/7500 रुपए, राजस्थान के बीकानेर में 5300 रुपए तथा महाराष्ट्र के सोलापुर में 6500 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा।
मूंगफली दाना
छिलका रहित मूंगफली दाने में मिलर्स एवं निर्यातकों की मांग सीमित रही जिससे अधिकांश केन्द्रों में भाव स्थिर बना रहा। लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर में 50/60 काउंट एवं 60/70 काउंट वाले दाने का दाम 100-100 रुपए गिरकर क्रमश: 10,300 रुपए तथा 9700 रुपए प्रति क्विंटल रह गया।
मूंगफली तेल
लूज रूप में मूंगफली तेल में थोड़ा-बहुत कारोबार हुआ जिससे इसका दाम गुजरात के राजकोट, गोंडल, जूनागढ़ एवं जामनगर में 10 रुपए सुधरकर 1350 रुपए प्रति 10 किलो पर पहुंच गया। अहमदाबाद, चेन्नई, तथा हैदराबाद में भी इसकी कीमतों में 10 रुपए का सुधार दर्ज किया गया।
ब्रांडेड तेल
राजस्थान के कोटा में ब्रांडेड मूंगफली तेल का भाव 2400 रुपए प्रति टीन (15 किलो) के पिछले स्तर पर बरकरार रहा जबकि जयपुर एवं नेवाई में फिल्टर्ड मूंगफली तेल की कीमतों में या तो स्थिरता रही या 5-10 रुपए प्रति 10 किलो का सुधार दर्ज किया गया।
ऑयल केक
मूंगफली ऑयल केक एवं ऑयल मील के कारोबार में कोई खास सक्रियता नहीं देखी गई और इसलिए कीमतों में भी विशेष उतार-चढ़ाव नहीं आया।
बिजाई
मूंगफली की बिजाई राष्ट्रीय स्तर पर पहले गत वर्ष से आगे चल रही थी मगर अब पीछे हो गई है। इससे अगला उत्पादन कुछ घटने की संभावना है। गुजरात, राजस्थान एवं महाराष्ट्र में मानसून की अच्छी बरसिह हुई है। राजस्थान के कुछ इलाकों में बाढ़ का परिदृश्य भी देखा गया। इससे फसल को नुकसान हुआ या नहीं- इसका पता आगे चलेगा। अक्टूबर से इसकी नई फसल की जोरदार आवक शुरू होगी और तब कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है।