साप्ताहिक समीक्षा-मसूर
16-Aug-2025 06:02 PM

साप्ताहिक समीक्षा-मसूर
ग्राहकी का समर्थन न मिलने से मसूर की कीमतों में गिरावट
मुम्बई।इस सप्ताह मसूर बाजार में कीमतों में मंदी का रुख देखने को मिला। बढ़े हुए भावों पर बिकवाली का दबाव बढ़ने और लिवाली कमजोर बने रहने के कारण बाजार में कीमतें नीचे आईं। घरेलू स्तर पर ग्राहकी सुस्त है जबकि स्टॉकिस्ट और किसानों की ओर से ऊंचे भावों पर मुनाफावसूली बढ़ी है। इससे बाजार पर दबाव बना हुआ है। पश्चिमी कनाडा के सस्कैचवान और अल्बर्टा में असमय वर्षा से मसूर की फसल प्रभावित हो रही है। अगैती फसल को नुकसान और पिछैती फसल को लाभ की स्थिति बन रही है। बारिश के चलते कटाई में दिक्कत और दाने की क्वालिटी बिगड़ने की आशंका है, जबकि कीट-रोगों का खतरा भी बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि कुल उत्पादन पर असर सीमित रहेगा, लेकिन मोटी हरी मसूर की पैदावार कम हुई, तो भाव तेज हो सकते हैं। बाजार में फिलहाल मांग कमजोर है और व्यापारी 'इंतजार करो और देखो' की नीति पर चल रहे हैं।
आयातित मसूर में गत साप्ताह लिवाली व बिकवाली सुस्त रही जिस कारण कीमतों में कोई घट बढ़ नहीं देखी गयी और सप्ताहंत में भाव मुंद्रा 6125 रुपए हजीरा 6225/6250 रुपए व कंटेनर कनाडा 6350 रुपए व ऑस्ट्रेलिया 6300/6350 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रह गयी। इसी प्रकार कोलकाता मसूर की कीमतों में भी इस साप्ताह कोई तेजी मंदी नहीं देखी गयी और सप्ताहांत में भाव ऑस्ट्रेलिया 6500 रुपए प्रति क्विंटल पर रुके रहे।
दिल्ली
बिकवाली का दबाव बढ़ने व लिवाली सुस्त पड़ने से दिल्ली छोटी मसूर की कीमतों में 250 रुपए व देसी बड़ी में 150 प्रति क्विंटल का मंदा दर्ज किया गया और इस मंदी के साथ भाव सप्ताहांत में छोटी कोटा 7800/7850 रुपए ,बूंदी 8350/8450 रुपए उत्तरप्रदेश 8550/8650 रुपए व देसी बड़ी 6900/6950 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
मध्य प्रदेश
लिवाली कमजोर पड़ने से गत सप्ताह भी मध्य प्रदेश मसूर की कीमतों में 100/200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गयी और सप्ताहांत में भाव अशोकनगर 6400/6500 रुपए बीना 6400/6600 रुपए सागर 6400/6700 रुपए दमोह 6200/6700 रुपए इंदौर 6050 रुपए करेली 5000/6055 रुपए व कटनी 6850 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
उत्तर प्रदेश
बढे भावो पर लिवाली कमजोर पड़ने से गत साप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश की छोटी मसूर की कीमतों में 300/400 रुपए व मोटी मसूर में 100/150 प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में बरेली छोटी 9000 रुपए मोटी 6900/6950 रुपए ललितपुर मोटी 6200/6400 रुपए छोटी 8400/8500 रुपए व उरई 5800/6300 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी ।
अन्य
चौतरफा गिरावट के असर व मांग कमजोर होने से बिहार मसूर की कीमतों में गत साप्ताह 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में बाढ़ 7600 रुपए खुशरूपुर 7500 रुपए व मोकामा 7600 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। इसी प्रकार रायपुर मसूर की कीमतों में भी इस साप्ताह 100 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी के साथ सप्ताहंत में भाव 6400 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी ।
मसूर दाल
मसूर की गिरावट के असर व लिवाली शांत पड़ने से गत साप्ताह के दौरान मसूर दाल की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गयी और इस गिरावट के साथ सप्ताहांत में भाव इंदौर 7500/7650 रुपए बाढ़ 8500/8800 रुपए, खुशरुपुर 8400/8700 रुपए, मोकामा 8500/8800 रुपए चंदौसी 9200/9700 रुपए व हैदराबाद 8050 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।