साप्ताहिक समीक्षा-तुवर
16-Aug-2025 05:55 PM

मांग कमजोर पड़ने से तुवर की कीमतों में गिरावट
मुम्बई। तुवर की कीमतों में गिरावट का सिलसिला इस सप्ताह भी जारी रहा। बाजार में ग्राहकी का समर्थन न मिलने और बिकवाली का दबाव बढ़ने से तुवर की कीमतों पर लगातार दबाव देखा जा रहा है। दाल मिलर्स की ओर से लिवाली कमजोर बनी हुई है, क्योंकि तुवर दाल में मांग का अभाव बना हुआ है। कृषि विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक देशभर में कुल 40.86 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अरहर की बुवाई की जा चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी समय तक यह आंकड़ा 42.87 लाख हेक्टेयर था। इस लिहाज से बुवाई में 2.01 लाख हेक्टेयर (लगभग 7%) की गिरावट दर्ज की गई है, जो आगामी उत्पादन के लिए चिंता का विषय बन सकता है। आयातकों की बिकवाली बढ़ने व मांग कमजोर पड़ने से मुंबई अफ्रीकन तुवर की कीमतों में इस साप्ताह 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गयी और भाव सप्ताहंत में मोज़ाम्बिक सफ़ेद 5650/5700 रुपए गजरी 5500/5550 रुपए मटवारा 5450/5500 रुपए मलावी 5400/5450 रुपए व सूडान 6250/6300 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रह गयी। लिवाली बनी रहने से चेन्नई तुवर लेमन में इस साप्ताह 25/50 रुपए प्रति क्विंटल की घट बढ़ के साथ भाव सप्ताहंत में 6275/6300 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे।
बर्मा
निर्यातकों की बिकवाली बढ़ने व लिवाली सुस्त पड़ने से बर्मा तुवर की कीमतों में इस साप्ताह 10 डॉलर प्रति टन की गिरावट देखी गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में 710 डॉलर प्रति टन रह गयी।
दिल्ली
पोर्ट की गिरावट के असर व लिवाली सुस्त पड़ने से चालू साप्ताह के दौरान दिल्ली तुवर लेमन में 50 रुपए प्रति व देसी तुवर में भी 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में लेमन 6675/6700 रुपए व देसी 6825/6900 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
महाराष्ट्र
लिवाली सुस्त पड़ने व बिकवाली बढ़ने से चालू साप्ताह के दौरान महाराष्ट्र तुवर की कीमतों में 50/100 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी देखी गयी और इस नरमी के साथ भाव सप्ताहंत में सोलापुर 6000/6700 रुपए अकोला 6700/6900 रुपए लातूर 6550/6600 रुपए नागपुर 6800/6825 रुपए व हिंगणघाट 5700/6500 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
कर्नाटक
मांग कमजोर पड़ने से चालू साप्ताह के दौरान कर्नाटक तुवर की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में गुलबर्गा 6000/6700 रुपए रायचूर 5789/6339 रुपए बीदर 6099/6528 रुपए यादगीर 5500/6274 रुपए व तालिकोट 5425/6319 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
मध्य प्रदेश
मांग सुस्त पड़ने से मध्य प्रदेश तुवर की कीमतों में इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विंटल का नरमी दर्ज की गयी और इस नरमी के साथ भाव सप्ताहांत में कटनी 6700/6850 रुपए जबलपुर 5000/6400 रुपए पिपरिया 5000/6400 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
अन्य
लिवाली कमजोर पड़ने से कानपुर तुवर में इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विंटल की घटत के साथ भाव सप्ताहंत में 6600 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। जबकि रायपुर तुवर की कीमतों में इस साप्ताह कोई घट बढ़ नहीं देखी गयी और भाव सप्ताहांत में 6900/7100 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
तुवर दाल
तुवर की गिरावट के असर व लिवाली कमजोर पड़ने से चालू साप्ताह के दौरान तुवर दाल की कीमतों में 100/200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में दिल्ली फटका 9775/10275 रुपए, कटनी फटका 8800/9300 रुपए, अकोला 9000/10300 रुपए,लातूर फटका 9900/10100 रुपए, गुलबर्गा फटका 9200/9900 रुपए व कानपुर फटका 10200/10400 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी ।