साप्ताहिक समीक्षा- धान-चावल

16-Aug-2025 05:49 PM

सीमित आवक और कमजोर मांग से धान का भाव नरम 
 
नई दिल्ली। घरेलू मंडियों में सामान्य श्रेणी के धान की नगण्य आवक हो रही है और बासमती धान की आपूर्ति भी सीमित मात्रा में हो रही है। मिलर्स और निर्यातकों की मांग कमजोर पड़ गई है। 
दिल्ली 
इसके फलस्वरूप 9-15 अगस्त वाले सप्ताह के दौरान दिल्ली की नरेला मंडी में 5-7 हजार बोरी की औसत दैनिक आवक के बीच कीमतों में कुछ नरमी दर्ज की गई। 
भाव 
हालांकि 1121 धान का भाव 25 रुपए की वृद्धि के साथ 4200 रुपए  प्रति क्विंटल पर पहुंचा मगर 1509 हैण्ड का दाम 75 रुपए गिरकर 2925 रुपए प्रति क्विंटल तथा 1847 का मूल्य 100 रुपए घटकर 2900 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। छत्तीसगढ़ की भाटापाड़ा एवं राजिम मंडी में क्रमश: 6000-7000 बोरी तथा 5000-6000 बोरी धान की दैनिक आवक हुई लेकिन सीमित कारोबार के कारण दाम स्थिर बना रहा।
उत्तर प्रदेश 
उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर मंडी में 1500-2000 बोरी धान रोजाना आ रहा है लेकिन 1121 एवं पीआर 13 का भाव क्रमश; 1600/2100 रुपए एवं 1500/2000 रुपए प्रति क्विंटल पर अटका हुआ है। 
राजस्थान  
राजस्थान की बूंदी मंडी में धान की आवक काफी घट गई है लेकिन इसके बावजूद 9-15 अगस्त वाले सप्ताह के दौरान वहां 1509 धान का भाव 75 रुपए गिरकर 2900/2950 रुपए प्रति क्विंटल तथा 1847 धान का दाम 100 रुपए घटकर 2800/2900 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। 
चावल 
जहां तक चावल का सवाल है तो अधिकांश मंडियों में इसका कारोबार सामान्य या उससे कम होने के कारण भारत पिछले स्तर पर ही  बरकरार रहा जिसमें भाटापाड़ा, रायचूर, अमृतसर, राजिम, नगर (उत्तराखंड) एवं बूंदी आदि मंडियां शामिल हैं। 
हरियाणा 
हरियाणा की बेंचमार्क करनाल मंडी में कुछ किस्मों के चावल की कीमतों में 50-75 रुपए प्रति क्विंटल का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। दिल्ली के नया बाजार में भी लगभग सभी किस्मों एवं श्रेणियों के चावल के दाम में स्थिरता का माहौल देखा गया।